रायगढ़ । वनरक्षक भर्ती परीक्षा चल रही है। इसके लिए प्रांरभिक चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रायगढ़ के लिए 22 पदों की भर्ती की जानी है। ऐसे में यहां 10 से 25 जून तक शारीरिक दक्षता परीक्षा में सैकड़ों की संख्या में अभ्यार्थी पहुंच रहे हैं। जहां पांचवे दिन भी अभ्यार्थियों ने आठ सौ मीटर की दौड़ लगाने के साथ ही अन्य दक्षता परीक्षा में अपने भाग्य आजमाए।
रायगढ़, धरमजयगढ़ व जांजगीर वन मंडल के लिए 22 पदों में वन रक्षकों की भर्ती की जा रही है। ऐसे में महिला और पुरुष अभ्यार्थी अपने भाग्य आजमा रहे हैं। बताया जा रहा है कि चार शिफ्ट में अभी शारीरिक दक्षता परीक्षा चल रही है। जहां सुबह छह से आठ, आठ से दस, दस बारह और साढ़े चार से साढ़े छह बजे तक विभाग द्वारा दक्षता परीक्षा ली जा रही है। इस परीक्षा में विभाग द्वारा पूरी पारदर्शिता भी बरती जा रही है। जहां हाईटेक मशीन का उपयोग किया जा रहा है। ताकि किसी प्रकार की कोई शिकायते न आ सके। यही नहीं विभाग के अधिकारियों के द्वारा लगातार शारीरिक दक्षता परीक्षा की मानिटरिंग की जा रही है।
विभाग द्वारा की गई बेहतर व्यवस्था
अभ्यार्थियों की माने तो वन विभाग द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा में बेहतर व्यवस्था की गई है। ताकि अन्य जिले व दूर दराज से आने वाले अभ्यार्थियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। तेज धूप के बावजूद अभ्यार्थी भर्ती परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं और उनके लिए ग्लुकोनडी पावडर, नींबू के साथ ही अन्य व्यवस्था की गई है। साथ ही मेडिकल सुविधा भी यहां दी जा रही है।