महाराष्ट्र बगावत का साइड इफेक्ट! बेंगलुरु में दूसरा विपक्षी महाजुटान टला, बिहार मॉनसून सत्र का हवाला
Updated on
03-07-2023 06:32 PM
पटना : महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल का असर विपक्षी एकजुटता की दूसरी मीटिंग पर पड़ा है। 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में तय की गई बैठक अब टाल दी गई। जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने बैठक टलने की बात को कंफर्म किया। केसी त्यागी के मुताबिक बैठक को फिलहाल कैंसिल कर दिया गया है। नई तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा। बताया गया कि बिहार में शुरू हो रहे मॉनसून सेशन की वजह से ये फैसला लिया गया।
विपक्षी महाजुटान की दूसरी बैठक टल गई
सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि महाराष्ट्र की राजनीति में उठा-पटक का असर विपक्षी महाजुटान पर पड़ा है। वैसे, बिहार विधानसभा और कर्नाटक विधानसभा की मॉनसून सत्र की शुरुआत भी होनेवाली है।
कहा गया कि इसी वजह से मीटिंग को टाल दिया गया है। बिहार में मॉनसून सत्र 10 से 24 जुलाई तक चलने वाला है। कहा जा रहा है कि जेडीयू ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बैठक को स्थगित करने का अनुरोध किया था।
दूसरी बैठक को लेकर तारीख का फिलहाल ऐलान नहीं
विपक्षी एकजुटता की बेंगलुरु मीटिंग में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाना था। इसमें सीट बंटवारे पर चर्चा भी होने वाली थी। पटना की बैठक में एक साथ चलने पर सहमति बनी थी। इसके बाद अगली मीटिंग में तय होना था कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा।
पटना मीटिंग में 2024 के लोकसभा चुनाव और बीजेपी को सत्ता से हटाने को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई थी। जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगामी लोकसभा चुनाव में एकजुटता पर सहमति बनी थी।
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान युद्ध की संभावनाओं के बीच भारत की समुद्री ताकत बढ़ने वाली है। रूस में बने एक मॉडर्न स्टील्थ युद्धपोत ‘तमल’ को भारतीय नौसेना को मई…
कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में नेपाली स्टूडेंट का शव मिलने के यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है।कमेटी में चार सदस्य हैं। इंदिरा गांधी नेशनल…
गैंगस्टर लॉरेंस की पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की धमकी से पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी बौखला गया है। उसने कहा "मैं पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और मुंबई में NCP…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर में लगातार बयानबाजी जारी है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले में लोकल सपोर्ट होने की बात कही।उन्होंने…