नई दिल्ली । बिहार विधानसभा चुनाव में शिवसेना भी 50 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतार रही है। लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस बार शिवसेना का चुनाव चिन्ह 'धनुष बाण' नहीं होगा बल्कि 'तुरहा बजाता आदमी' होगा। चुनाव आयोग से शिवसेना ने इस सिंबल तुरहा बजाता आदमी के लिए आग्रह किया था। अब बिहार में शिवसेना के सभी प्रत्याशी इस नए सिंबल के साथ मैदान में उतरेंगे। इस बीच शिवसेना के बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने पर भाजपा ने तंज कसा है। पार्टी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने कहा है कि बिहार में कौन सी शिव सेना चुनाव लड़ने जा रही है, बालासाहेब ठाकरे वाली या सोनिया गांधी के इशारे पर काम करने वाली पार्टी। आरके सिन्हा ने कहा कि शिवसेना ने अपने उम्मीदवार खड़ा करने का निर्णय लिया है। स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है। इसमें वे नेता भी हैं जिनके नाम पिछले चार महीनों से सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण में लोग प्रतिदिन रहे हैं। अब सवाल यह है कि कौन सी शिव सेना चुनाव लडेगी बिहार में। एक बार तो बाला साहेब ठाकरे के समय में भी लड़ ही चुकी है। सभी जगह जमानत जब्त कर मुंबई वापस लौट चुकी है।