ट्रंप या हैरिस... अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में कौन है जयशंकर की पसंद, देखें वीडियो
Updated on
28-10-2024 01:32 PM
नई दिल्ली : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तारीख करीब आ रही है। दुनिया भर की नजरें इस बात पर लगी हैं कि इस बार अमेरिका का राष्ट्रपति कौन बनेगा। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला कमला हैरिस से हैं। भारत में इस मुद्दे पर अकसर सवाल सुनने को मिलते हैं। इसी सवाल का सामना विदेश मंत्री एस जयशंकर को भी करना पड़ा। एक कार्यक्रम के दौरान जयशंकर से भी सवाल पूछा गया कि अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में उनकी पसंद कौन है? जानते हैं जयशंकर ने इस पर क्या जवाब दिया।
' हमारे लिए तो सब अच्छे हैं'
जब जयशंकर से पूछा गया कि दोनों में कौन अच्छा है तो इस पर जयशंकर ने हंसते हुए कहा कि हमारे लिए तो सब अच्छे हैं। विदेश मंत्री ने साफ कहा कि हमारे लिए सब अच्छे हैं क्योंकि हमने यह सुनिश्चित किया है। विदेश मंत्री ने कहा कि क्लिंटन, बुश, ओबामा, ट्रंप और बाइडन, पांच अलग-अलग राष्ट्रपति, ऐसे में अगर आप उनकी पर्सनेलिटी देखें, उनकी राजनीति देखें तो ये सभी बिल्कुल एक दूसरे से अलग रहे हैं। लेकिन जब भारत के साथ रिश्तों की बात आती है तो हर राष्ट्रपति का भारत के साथ रिश्ता मजबूत रहा है।
विदेश मंत्री ने कहा कि आज के समय में दोनों देशों के बीच इस तरह के कॉमन इंटरेस्ट हैं कि कोई भी राष्ट्रपति बने वो देखते हैं कि हमारी रणनीति ये होनी चाहिए, उसमें भारत की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में अधिक संभावनाएं हैं। इसलिए वह इस संबंध को बनाए रखते हैं।
भारत किसी के चुनाव पर टिप्पणी नहीं करता
इससे पहले जयशंकर ने साफ किया था कि भारत किसी भी देश के चुनाव को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करता। साथ ही यह भी उम्मीद नहीं करता कि कोई हमारे चुनाव पर टिप्पणी करे। उन्होंने साफ किया कि अमेरिका में लोग वहां के लिए अपना राष्ट्रपति चुनेंगे। उन्होंने कहा था कि जो भी राष्ट्रपति निर्वाचित होगा उसके साथ हमारे संबंध बेहतर रहेंगे।
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल अटैक केस में अहम जानकारियां मिली हैं। NIA ने मंगलवार को बताया कि इस हमले के लिए आतंकवादियों को लोकल सपोर्ट मिला…
केरल के कासरगोड के अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में सोमवार रात करीब 12:30 बजे आतिशबाजी के दौरान एक ब्लास्ट हुआ। इसमें 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। कासरगोड पुलिस ने…
नई दिल्ली : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तारीख करीब आ रही है। दुनिया भर की नजरें इस बात पर लगी हैं कि इस बार अमेरिका का राष्ट्रपति कौन बनेगा। रिपब्लिकन…
पटना. गैंगस्टर लॉरिंस बिश्नोई गैंग की ओर से पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है. इस बात की जानकारी पप्पू यादव ने स्वयं बिहार के…