शिवसेना ने पूछा , सीबीआई के पूर्व निदेशक की मौत की वजह जानने में क्यों कोई रुचि नहीं
Updated on
11-10-2020 01:37 AM
मुंबई । शिवसेना ने शुक्रवार को कहा कि सीबीआई के पूर्व निदेशक अश्वनी कुमार के कथित ‘आत्महत्या’से वह स्तब्ध है। उस आश्चर्य है कि आखिर किसी को उनकी संदिग्ध मौत की वजह जानने में क्यों कोई रुचि नहीं है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित संपादकीय में लिखा,यह अविश्वसनीय है कि कुमार जैसे व्यक्ति, जो न केवल सीबीआई के निदेशक थे, हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक थे बल्कि सेवामुक्त होने के बाद नगालैंड और मणिपुर के राज्यपाल भी थे, अपनी जिंदगी खत्म कर सकते हैं।
गौरतलब है कि कुमार बुधवार को शिमला के अपने आवास पर फंदे से लटके हुए मिले थे। अधिकारियों ने बताया कि 69 वर्षीय कुमार ने सुसाइड नोट छोड़ा था जिसमें लिखा कि वह नई यात्रा पर जा रहे हैं। संपादकीय में लिखा गया कि अखिल भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी मानसिक और शारीरिक रूप में मजबूत थे और इसलिए दशकों के करियर में अहम जिम्मेदारी दी गई। ऐसा व्यक्ति अपनी जिंदगी खत्म कर लेता है और कोई सवाल नहीं करता...यह आश्चर्यजनक है।’’
अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम लिए बिना कहा गया,अभिनेत्री, इस समय हिमाचल प्रदेश में ही रह रही हैं, उन्हें बोलना चाहिए कि क्या कुमार वास्तव में अपनी जिंदगी से तंग आ गए थे या वह किसी दबाव में थे। शिवसेना ने कहा कि समाचार चैनलों को भी उन परिस्थितियों के बार में बोलना चाहिए जिनकी वजह से कुमार ने आत्महत्या की। सामना ने कहा कि अभिनेता सुशांत मौत मामले में जो सवाल उठे थे वह कुमार मामले में भी सामने आते हैं। मुखपत्र ने लिखा, ‘‘सुशांत रील-लाइफ (फिल्मी दुनिया के) के नायक थे जबकि कुमार रीयल-लाइफ (वास्तविक जीवन के) नायक थे।’’
संपादकीय ने कहा कि चिकित्सीय सबूत होने के बावजूद कुछ लोग यह स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी। मुखपत्र ने कहा,लेकिन (कुमार की मौत के पीछे के) इस राज को जानने में किसी की भी रुचि नहीं है। समय बहुत मुश्किल है। वहीं हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा, ‘‘हमें सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने (कुमार) लिखा है कि वह नयी यात्रा पर रवाना हो रहे है। जब वह कमरे में गए तब परिवार के सदस्य मौजूद थे। उन्होंने अंदर से दरवाजा बंद किया और नायलॉन की रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।’’ उन्होंने कहा कि परिवार ने किसी गड़बड़ी की आंशका से इनकार किया है।
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल अटैक केस में अहम जानकारियां मिली हैं। NIA ने मंगलवार को बताया कि इस हमले के लिए आतंकवादियों को लोकल सपोर्ट मिला…
केरल के कासरगोड के अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में सोमवार रात करीब 12:30 बजे आतिशबाजी के दौरान एक ब्लास्ट हुआ। इसमें 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। कासरगोड पुलिस ने…
नई दिल्ली : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तारीख करीब आ रही है। दुनिया भर की नजरें इस बात पर लगी हैं कि इस बार अमेरिका का राष्ट्रपति कौन बनेगा। रिपब्लिकन…
पटना. गैंगस्टर लॉरिंस बिश्नोई गैंग की ओर से पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है. इस बात की जानकारी पप्पू यादव ने स्वयं बिहार के…