अमेरिका के वरिष्ठ राजनयिक बांग्लादेश पहुंचे, मोहम्मद यूनुस के साथ मीटिंग करेंगे डोनाल्ड लू, भारत भी आएंगे
Updated on
15-09-2024 05:03 PM
ढाका: बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अमेरिकी विदेश विभाग के एक डिप्लोमैटिक सलाहकार बांग्लादेश पहुंचे हैं। वह बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के साथ मुख्य रूप से वित्तीय और व्यापार मामलों पर चर्चा के लिए शनिवार को बांग्लादेश पहुंचे। बांग्लादेश न्यूज 24 की रिपोर्ट के मुताबिक एक प्रेस विज्ञप्ति का हवाला देते हुए कहा गया कि दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के सहायक सचिव डोनाल्ड लू झाका में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे हैं। इसमें दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रैंडन लिंच भी शामिल हैं। बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के पीछे अमेरिका का हाथ होने का भी आरोप लगता रहा है। ऐसे में डोनाल्ड लू के बांग्लादेश पहुंचने पर पूरी दुनिया की नजर होगी।
रिपोर्ट में कहा गया कि द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा के लिए वह मोहम्मद यूनुस से मिलेंगे। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल वित्त और वाणिज्य सलाहकार सालेहुद्दीन अहमद से भी मिलेगा। विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा कि चर्चा मुख्य रूप से वित्तीय और व्यापार मामलों से जुड़ी होगी। इससे पहले बांग्लादेश के विदेश सचिव एमडी जशीम उद्दीन ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं सिर्फ यह कह सकता हूं ।
भारत भी आएंगे डोनाल्ड लू
डोनाल्ड लू भारत भी आएंगे। सोमवार को नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के भारतीय अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। यह यात्रा अमेरिका-भारत 2+2 वार्ता की अंतर-सत्रीय बैठक के लिए है। 2+2 मीटिंग आमतौर पर भारत के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ करते हैं। हालांकि यह मीटिंग आगे की चर्चा का आधार तय करेगी। बैठक में भारत-प्रशांत सुरक्षा मामलों के लिए अमेरिका के प्रधान उप सहायक रक्षा सचिव जेडीदिया पी रॉयल रहेंगे। इस दौरान तेजस फाइटर जेट के इंजन की डिलीवरी में देरी पर भी चर्चा हो सकती है।
फेस्टिवल ऑफ लाइट्स यानी दिवाली के त्योहार को लेकर भारत समेत दुनिया भर में जश्न मनाया गया। इस दौरान दुनिया के प्रमुख नेताओं ने दिवाली का त्योहार मनाया और शुभकामनाएं…
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई हिंसा की निंदा की है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर दिवाली…
जापान में सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) गठंबधन को संसद में बहुमत नहीं मिल पाया है। शिंजो आबे की पार्टी LDP को सिर्फ 191 सीटें मिली हैं और उसे 65…
इजराइली संसद (नेसेट) में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (UNRWA) पर प्रतिबंध लगाने के लिए वोटिंग हुई। इस कानून में एजेंसी को इजराइली धरती पर काम करने से रोकने का प्रावधान…
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार रात को व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक इसमें 600 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी शामिल हुए। बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी सांसदों, अधिकारियों…
वॉशिंगटन डीसी के डेमोक्रेटिक फंड रेजर रमेश कपूर को 2016 का बोस्टन इवेंट याद है। तब उन्होंने कमला हैरिस को कहा था कि वे एक दिन राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगी।…