Select Date:

एसबीआई जनरल इंश्‍योरेन्‍स ने लॉन्च किया एक व्‍यापक स्‍वास्‍थ्‍य बीमा उत्‍पाद, ‘सुपर हेल्‍थ इंश्‍योरेन्‍स

Updated on 12-09-2023 10:57 AM
’ 

11 सितंबर, 2023 : भारत की अग्रणी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में से एक, एसबीआई जनरल इंश्‍योरेन्‍स ने आज व्यापक प्रावधानों वाले उत्पाद, ‘सुपर हेल्‍थ इंश्‍योरेन्‍स’ के लॉन्‍च की घोषणा की है। इस उत्‍पाद का लक्ष्य ग्राहकों के लिए एक विस्‍तृत स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा पॉलिसी की उपलब्ध्ता सुनिश्चित करना है, जिससे उनकी स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा संबंधी सभी आवश्‍यकताओं की पूर्ती हो सके और वे अस्‍पताल में भर्ती होने पर चिकित्‍सा के खर्चों के बोझ से बच सकें। 

यह पॉलिसी सुरक्षा की विस्तृत रेंज प्रदान करती है, जिनमें 27 सामान्य कवरेज और 7 वैकल्पिक कवरेज  शामिल हैं। इस उत्‍पाद के तहत 4 प्‍लान्‍स हैं, जो 3 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक के बीमित राशि के विकल्‍पों की एक व्‍यापक श्रृंखला प्रदान करते हैं। ग्राहक इन योजनाओं की पॉलिसी के लिये एक से लेकर तीन साल तक की अवधि चुन सकते हैं। यह उत्‍पाद विभिन्न वर्गों के ग्राहकों के लिये डिजाइन की गई है, जिनमें कम आय वालों से लेकर एनआरआई तक सभी आय वर्गों के लोग शामिल हैं।

एसबीआई जनरल इंश्‍योरेन्‍स के पूर्ण-कालिक निदेशक, श्री आनंद पेजावर ने कहा, ‘’एसबीआई जनरल में हम अपने ग्राहकों को स्‍वास्‍थ्‍य बीमा के व्‍यापक समाधानों के माध्‍यम से अच्‍छी गुणवत्‍ता की स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा सुलभ कराने के लिये प्रतिबद्ध रहे हैं। इस मिशन के अनुसार, हमने एक समर्पित हेल्‍थकेयर वर्टिकल बनाकर अपना फोकस बढ़ाया है, जो न सिर्फ विशिष्ट आवश्‍यकताओं पर आधारित उत्‍पाद पेश करता है, बल्कि इन-हाउस मॉडल से दावों पर काम भी करता है। इस बढ़े हुए फोकस के हिस्से के रूप में सुपर हेल्‍थ इंश्‍योरेन्‍स को लॉन्‍च करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। यह स्वास्थ्य बीमा उत्पाद श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ कवरेज और विशेषताओं से भरा है। ‘सुपर हेल्‍थ इंश्‍योरेन्‍स’ के साथ हम ‘’रीइंश्‍योर बेनेफिट’’ देने का प्रयास कर रहे हैं, जिसका मतलब है बीमित राशि का पहले दावे से ही विभिन्‍न रूपों में असीमित बार के लिये रिफील करना।‘’

उन्‍होंने आगे कहा, ‘’इसके अलावा, स्‍वास्‍थ्‍य बीमा के इस प्रमुख उत्‍पाद में वेलनेस कवर जैसी नये जमाने की कुछ खूबियों को शामिल किया गया है, जिसमें ‘वॉक हेल्दी बेनेफिट’ शामिल है। इसके द्वारा ग्राहक एक समर्पित ऐप पर अपने द्वारा पैदल चलने का लक्ष्‍य हासिल करके सेहत के फायदे बढ़ा सकते हैं। इस प्रकार उन्‍हें अपने रिन्‍यूवल प्रीमियम पर 30% तक की छूट मिलेगी।‘’

सुपर हेल्‍थ के अंतर्गत उपलब्ध कुछ ख़ास जोखिम : 
रीइंश्‍योर बेनेफिट - इसमें पॉलिसी की अवधि के दौरान असीमित बार के लिये बीमित राशि रीफिल की जा सकती है और यह संबद्ध/ असंबद्ध बीमारियों/ चोटों के लिये कवरेज कम होने पर भुगतान-योग्‍य प्रथम दावे के साथ ही सक्रिय हो जाता है
हेल्‍थ मल्‍टीप्‍लायर फीचर सुनिश्चित करेगा कि सूचीबद्ध गंभीर बीमारियों के लिये बीमित राशि 3 गुना* बढ़ जाए 
वर्धित संचयी बोनस (ईसीबी) यानी एनहांस्ड, कुमुलेटिव बोनस – यह प्रत्येक दावा-रहित वर्ष के सन्दर्भ में पोलिसी वर्ष के ठीक पहले वाले वर्ष के आधार बीमा राशि ले 50% तक लागू होगा।
क्लेम शील्‍ड बेनेफिट (दावा रक्षम लाभ) से अस्‍पताल में भर्ती होने के दौरान गैर-चिकित्‍सकीय खर्चों (आमतौर पर कंज्‍यूमैबल्‍स कहे जाने वाले) के लिये भुगतान में मदद मिलेगी 
प्रथम दिन* (डे 1) से ही वार्षिक स्‍वास्‍थ्‍य जाँच
आउटपेशेंट (ओपीडी) कवर*# (निदान एवं फार्मेसी में होने वाले खर्चों समेत)
विदेश में उपचार के लिये सहयोग देने वाला कवर* (सूचीबद्ध 16 बड़ी बीमारियों के लिये)

*15 लाख और ज्‍यादा की बीमित राशि के लिये 3 गुना और 3 लाख से 10 लाख तक की बीमित राशि के लिये 2 गुना
#प्‍लेटिनम और प्‍लेटिनम इनफाइनाइट प्‍लान्‍स के लिये लागू
#उत्‍पाद के विषय में संपूर्ण विवरण के लिये, कृपया पॉलिसी के दस्‍तावेज को सावधानी से पढ़ें।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 May 2025
नई दिल्ली: तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी एविएशन ने दिल्ली कोर्ट में एक याचिका दायर की है। यह याचिका भारत सरकार की ओर से सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के फैसले के खिलाफ…
 17 May 2025
नई दिल्ली: आज शुक्रवार को शेयर मार्केट में बेशक गिरावट आई हो, लेकिन इससे पहले इसमें काफी तेजी रही है। एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स इस हफ्ते अक्टूबर के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर…
 17 May 2025
नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे बताए। कंपनी को चौथी तिमाही में मुनाफा थोड़ा कम हुआ है। कंपनी ने बताया कि उसे…
 17 May 2025
नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (VIL) ने सरकार से एक बड़ी गुहार लगाई है। कंपनी ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) को बताया है कि अगर सरकार ने AGR (Adjusted Gross Revenue) पर समय पर मदद…
 17 May 2025
मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम हो चुका है। इस बीच अपना स्वर्ण भंडार (Gold Reserve) तेजी से बढ़ा है। इसका असर भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign…
 17 May 2025
नई दिल्ली: क्या यूपीआई के नए फीचर्स वाकई काम कर रहे हैं? हाल के आंकड़े बताते हैं कि कई नए फीचर्स का उपयोग बहुत कम हो रहा है। इससे सवाल उठते हैं कि…
 17 May 2025
नई दिल्ली: भारत और तालिबान के बीच पहली बार राजनीतिक बातचीत हुई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी से बात की। इसके बाद भारत ने…
 17 May 2025
नई दिल्ली: आज की तारीख में रोजगार को लेकर नज़रिया बहुत अधिक बदल गया है। पढ़ाई पूरी करने के लिए काफी लोग नौकरी करना चुनते हैं तो ढेर सारे लोग…
 17 May 2025
नई दिल्ली: भारत सरकार यूएई, ईरान और कुछ अन्य खाड़ी देशों से आने वाले सामान की जांच कर रही है। कुछ ट्रांसशिपमेंट हब पर भी नजर रखी जा रही है। सरकार…
Advertisement