रूसी टॉप जनरल की मॉस्को में हत्या, कार में विस्फोट के जरिए बनाया गया निशाना, सामने आया खौफनाक वीडियो
Updated on
26-04-2025 01:17 PM
मॉस्को: रूस की राजधानी में एक रूसी जनरल की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। रूसी जनरल को कार में बम विस्फोट के जरिए निशाना बनाया गया। रूस की समाचार एजेंसी TASS ने जानकारी देते हुए बताया कि रूसी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के मुख्य संचालन निदेशालय के उप प्रमुख जनरल यारोस्लाव मोस्कलिक की शुक्रवार को मॉस्को के पास बालाशिका में एक कार विस्फोट में मौत हो गई। रिपोर्ट में बताया गया है कि विस्फोट बालाशिका में नेस्टरोवा बुलेवार्ड में बिल्डिंग नंबर 2 के पास हुआ। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
कई मीटर दूर गिरे रूसी जनरल
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि विस्फोट के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और भयंकर आग की लपटें उठनें लगीं। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मोस्कलिक कार के बगल से गुजर रहे थे, तभी विस्फोट हो गया और वे कई मीटर दूर जा गिरे। रूसी जांच समिति के हवाले से ताश ने बताया है कि घटनास्थल से आईडी विस्फोटक तत्वों के निशान पाए गए हैं।
छर्रों से भरा था विस्फोटक
द सन ने अपनी रिपोर्ट में रूसी आपातकालीन सेवाओं के हवाले से बताया है कि एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण से ब्लास्ट किया गया था, जिसकी विस्फोटक शक्ति 300 ग्राम से अधिक टीएनटी के बराबर थी। रूसी समाचार एजेंसी ने ताश ने इन विस्फोटक उपकरणों को छर्रों से भरा हुआ बताया था। इसके टुकड़ें जांच के लिए भेजे जाएंगे। कुछ रिपोर्ट में दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की बात कही गई है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है
मौत से कुछ समय पहले ही हुआ था प्रमोशन
द सन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मोस्कलिक को मौत से कुछ समय पहले ही राष्ट्रपति पुतिन ने पदोन्नति दी थी और लेफ्टिनेंट जनरल बनाया गया था। मोस्कालिक ने कई वार्ताओं में रूसी रक्षा मंत्रालय का प्रतिनिधित्व किया था। इसके पहले दिसम्बर में रूस के रासायनिक और जैविक हथियारों के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव और उनके सहयोगी को दक्षिणी-पूर्वी मॉस्को में विस्फोट में निशाना बनाया गया था। एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में विस्फोटक उपकरण लगाकर ब्लास्ट किया गया था, जिसमें जनरल किरिलोव और उनके सहयोगी मारे गए थे।
मॉस्को: रूस की राजधानी में एक रूसी जनरल की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। रूसी जनरल को कार में बम विस्फोट के जरिए निशाना बनाया गया। रूस की समाचार एजेंसी TASS…
इस्लामाबाद: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। भारत ने जवाबी कूटनीतिक कार्रवाई करते हुए 1960 में दोनों देशों के बीच हुए सिंधु जल समझौते को…
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के दो प्रमुख धार्मिक स्थलों - लक्ष्मी नारायण मंदिर (सरे) और रॉस स्ट्रीट गुरुद्वारा (वैंकूवर) में 19 अप्रैल की सुबह-सुबह तोड़फोड़ की गई। ये घटनाएं…
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के हमले में 10 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई। BLA ने शुक्रवार को बयान जारी कर हमले…
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया है। उन्होंने शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिंधु नदी में या…
ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली वर्जीनिया गिफ्रे की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने आत्महत्या की। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं…
ब्रिटिश की संसद में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला गूंजा। सिख सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी और बॉब ब्लैकमैन ने गुरुवार (24 अप्रैल) को संसद में इस मुद्दे को…