आदेश न मानने पर अपने ही सैनिकों पर फांसी पर लटका रहे हैं रूसी राष्ट्रपति पुतिन, अमेरिका का सनसनीखेज दावा
Updated on
27-10-2023 01:45 PM
वॉशिंगटन: अमेरिका ने यूक्रेन की जंग के बीच ही रूस पर नए आरोप लगाए हैं। अमेरिका की तरफ से दावा किया गया है कि जंग में जो भी सैनिक अपने वरिष्ठों की बात नहीं मान रहे हैं या फिर उनके आदेशों का पालन करने से पीछे हट रहे हैं, उनकी हत्या कर दी जा रही है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेना पर अमेरिका का यह नया आरोप है जिसके बाद माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच नए सिरे से बयानबाजी शुरू हो सकती है। गुरुवार को व्हाइट हाउस में व्हाइट हाउस में हुई प्रेस ब्रीफिंग में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने ये आरोप रूस पर लगाए हैं।
अमेरिका ने किया दावा
अमेरिकी मैगजीन फोर्ब्स ने प्रवक्ता किर्बी के हवाले से लिखा कि अमेरिका के पास ऐसी पुख्ता जानकारी है कि यूक्रेन की तरफ से गोलीबारी में पीछे हटने की कोशिश करने पर रूस के कमांडर पूरी यूनिट को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उनका कहना था कि रूस ने अपने नए हमले में 'हजारों लोगों को नुकसान पहुंचाया है जिनमें से कुछ तो अपने ही नेता के आदेश पर किया गया है। उन्होंने रूस के सैनिकों को अप्रशिक्षित, कम उपकरणों से लैस और युद्ध के लिए तैयार नहीं रहने वाला कहा है।
ह्यूमन वेव टेक्निक का प्रयोग किर्बी ने कहा कि ऐसा लगता है कि ह्यूमन वेव टेक्निक का प्रयोग कर रहा है। इसके तहत वह सिर्फ खराब तरीके से ट्रेनिंग हासिल किए सैनिकों को ही युद्ध में भेज रहा है। न तो उनके पास पूरे उपकरण हैं और न ही कोई लीडरशिप है। यहां तक कि उनके पास संसाधन से लेकर समर्थन तक की कमी है। अभी तक रूसी दूतावास ने इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं की है। किर्बी ने कहा कि इस तरह का व्यवहार इस बात को और मजबूत करता है कि रूस अपने सैनिकों के जीवन का जरा भी सम्मान नहीं करता है। उन्होंने इन फांसी को निंदनीय और बर्बर बताया। साथ ही कहा कि यह इस बात का लक्षण है कि रूस के सैन्य नेता इस बात से वाकिफ हैं कि वो क्या कर रहे हैं।
सहायता को जल्द मिलेगी मंजूरी साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले को सैन्य दृष्टिकोण से कितनी बुरी तरीके से संभाला है। किर्बी का कहना था कि रूस के सैनिक रूसी सैन्य रैंकों के भीतर इस तरह की असक्रिय भागीदारी के बावजूद, किर्बी ने रूस के नए हमले को ऐसे रिमाइंडर के तौर पर करार दिया है कि किस तरह से राष्ट्रपति पुतिन पूरे यूक्रेन पर कब्जा करने की अपनी आकांक्षाओं को नहीं छोड़ पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन के हाल ही में यूक्रेन के लिए प्रस्तावित सहायता पैकेज को कांग्रेस के जरिए जल्द से जल्द पास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय न तो अमेरिका और न ही यूक्रेन के पक्ष में है।
तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट…
रियाद: सऊदी अरब की सरकार ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर अहम फैसला लिया है। सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड में खालिस्तानियों को एक बड़ा झटका लगा है। ऑकलैंड में आयोजित एक विवादास्पद कथित खालिस्तान जनमतसंग्रह के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड की सरकार…
मॉस्को: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बड़ा फैसला लिया है। बाइडन ने यूक्रेन को रूस के अंदर शक्तिशाली लंबी दूरी के अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल करने…
नई दिल्ली/मास्को/ बीजिंग: चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी…
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित आवास पर हमला हुआ है। इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने शनिवार शाम को बताया कि सीजेरिया में नेतन्याहू…
तेहरान: ईरान ने गुप्त रूप से अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी को चुन लिया गया है। बीमार चल रहे 85 वर्षीय अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई…
ढाका: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में सत्ता संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने वादा किया था कि वह देश में अल्पसंख्यकों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हो…