रोबोट, जहाज... पाकिस्तानी अरबपति को बचाने के लिए समुद्र छान रही दुनिया, टाइटैनिक पनडुब्बी में थोड़ी देर का ऑक्सीजन
Updated on
22-06-2023 07:15 PM
वॉशिंगटन: उत्तरी अटलांटिक में टाइटैनिक पनडुब्बी लापता हो गई है, जिसकी खोज में दुनिया की कई टीमें लगी हुई हैं। इस पनडुब्बी में पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश बिजनेसमैन और उनके बेटे समेत 5 लोग सवार हैं। डेटा के मुताबिक अब पनडुब्बी में बेहद कम ऑक्सीजन बची है, जिसे देखते हुए बचाव अभियान को और भी तेज कर दिया गया है। टाइटन सबमर्सिबल का पता लगाने और इसमें सवार लोगों को जिंदा बचाने के लिए विशेष विमानों और जहाजों का बेड़ा तैनात किया गया है।
टाइटन पनडुब्बी को पोलर प्रिंस नाम के जहाज से समुद्र में रविवार को उतारा गया था। गोता लगाने के कुछ देर बाद ही यह गायब हो गई। पनडुब्बी के गायब होते ही अमेरिका और कनाडा के सैन्य विमान गोता लगाने वाली जगह पर पहुंचे। कई C-130 विमान स्पेशल कैमरे और रडार तकनीकों का इस्तेमाल कर समुद्र की सतह को स्कैन कर रहे हैं। कनाडा के पी-3 समुद्री गश्ती विमानों को भी तैनात किया गया है, जो समुद्र की सतह से पनडुब्बी के किसी भी संकेत को सुनने के लिए सोनार बॉय का इस्तेमाल करते हैं।
ऐसे खोजी जा रही पनडुब्बी
इसके अतिरिक्त अब कनाडा ने पानी के अंदर वस्तु का पता लगाने की क्षमताओं से लैस पी-8 पनडुब्बी चेजर को तैनात किया है। अमेरिकी कोस्ट गार्ड के मुताबिक मंगलवार की सुबह कनाडाई पी-3 विमानों को पानी के अंदर धमाके जैसी आवाज सुनाई दी थी, जिससे इस बात की उम्मीद जगी है कि संभवतः टाइटन में मौजूद लोग अभी भी जिंदा हो सकते हैं। हवा के अलावा समुद्र की सतह पर पाइप बिछाने में एक्सपर्ट डीप एनर्जी नाम का एक जहाज भी मौके पर पनडुब्बी खोजने के लिए पहुंचा है और रोबोट तैनात किए हैं।
कई और जहाज किए गए तैनात
बुधवार की सुबह तीन अन्य जहाज भी घटनास्थल पर पहुंचे। कनाडाई तटरक्षकों ने पानी के नीचे रोबोट से लैस अपने जहाज अटलांटिक मर्लिन और साइड स्कैनिंग सोनार तकनीक से लैस जॉन कैबोट को तैनात किया है। तीसरा जहाद स्कैंडी विनलैंड है जो नॉर्वेजियन ऑयल सर्विस कंपनी DOF का जहाज है। इसने भी पानी के नीचे दो रोबोट को तैनात किया है। इसके अलावा बुधवार की शाम को फ्रांस का अनुसंधान जहाज एलअटलांटे पहुंचा है, जिसमें विक्टर 6000 नाम का रोबोट है जो टाइटैनिक के मलबे से भी ज्यादा की गहराई में गोता लगा सकता है।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सरकार विरोधी प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है लेकिन हालिया समय में सिंध प्रांत ने दुनिया का ध्यान खींचा है। सिंध में लगातार पाकिस्तान…
इस्लामाबाद: कश्मीर के पहलगाम में बीते महीने हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हैं। पाकिस्तान की ओर से कहा जा रहा है कि…
वॉशिंगटन: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पाकिस्तान के समर्थन का ऐलान किया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक में युद्ध की आशंका के बीच पन्नू ने एक नया बयान दिया है। SFJ…
इस्लामाबाद: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ने परमाणु युद्ध की आशंका को जगा दिया है। भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र हैं। नई दिल्ली की…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार की तरफ से लिए गए फैसले के अनुसार आज से भारत-पाकिस्तान के बीच बना अटारी बॉर्डर पूरी तरह से…
पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत उसके खिलाफ अगले 24-36 घंटों में सैन्य कार्रवाई कर सकता है। पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने बुधवार देर रात…
पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) का नाम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के बयान से हटाने के लिए दबाव बनाया था।…
कनाडा में लिबरल पार्टी के मार्क कार्नी प्रधानमंत्री बन रहेंगे। आम चुनाव में उनकी पार्टी ने 343 में से 169 सीटें जीती हैं। ये 172 सीटों के बहुमत के आंकड़े…