डब्बे और इंसान का फर्क नहीं कर सका रोबोट
अभी तक की जांच में दक्षिण ग्योंगसांग प्रांत में स्थित मिर्च छंटाई संयंत्र में लगाए गए इस रोबोट के सेंसर में खराबी आ जाने की बात सामने आई है। रोबोट के सेंसर में खराबी की वजह से ही वह इंसान और डिब्बे में फर्क करने में कामयाब नहीं हो सका। जिस संयंत्र में ये घटना हुई है, उसके मालिक ने सटीक और सुरक्षित प्रणाली स्थापित करने की बात कही है।दक्षिण कोरिया में इसी साल मार्च में 50 साल के एक व्यक्ति को ऑटोमोबाइल पार्ट्स की फैक्ट्री में काम करते समय रोबोट ने बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। इस बार रोबोट ने कर्मचारी की जान ही ले ली। इसके अलावा जुलाई में रूस में एक मैच के दौरान शतरंज खेलने वाले एंड्रॉइड ने एक बच्चे की उंगली तोड़ दी थी। रोबोट ने 7 साल के लड़के की तेजी से भ्रमित होकर उसकी उंगली पकड़ ली और उसे जकड़ लिया। विशेषज्ञों का कहना है रोबोट के इंसान को नुकसान पहुंचाने की कई घटनाएं समय-समय पर सामने आई हैं, इसकी वजह है कि रोबोट की समझ सीमित होती है। कई बार उसका सेंसर आसपास हो रही चीजों को गलत समझ सकता है।