इंदौर-खलघाट हाईवे के गणेश (गणपति) घाट पर दुर्घटनाएं रोकने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) आने-जाने की राह अलग कर रहा है। घाट पर 8.8 किलोमीटर के हिस्से में पहाड़ काटकर इंदौर से खलघाट जाने के लिए अलग रास्ता बनाया जा रहा है। यह काम करीब एक साल में पूरा होगा। मौजूदा रोड से ढाई किमी दूर तीन लेन की सड़क बनाई जा रही है। वहीं आने के लिए मौजूदा फाइव लेन सड़क मिलेगी।