Select Date:

ऑस्ट्रेलियाई खेमे में रविंद्र जडेजा का खौफ, क्या अश्विन नहीं खेलेंगे फाइनल, किसे मिलेगी प्लेइंग में XI जगह

Updated on 03-06-2023 07:58 PM
लंदन:वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय इलेवन में दो स्पिनर होंगे या फिर एक, इस पर फैसला अभी काफी दूर है। मगर ऑस्ट्रेलियाई खेमा मानकर चल रहा है कि रविंद्र जडेजा तो खेलेंगे ही। यही नहीं, जड्डू के जादू से निपटने के लिए नेट्स पर उनकी पुरजोर कोशिश भी चल रही है। केंट काउंटी क्रिकेट मैदान पर प्रैक्टिस सेशन में दिखा कि ऑस्ट्रेलिया के बैटर लेफ्ट आर्म स्पिनर को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारी कर रहे हैं।

भारत ने पिछली बॉर्डर-गावसर सीरीज में अपने दोनों बेस्ट स्पिनर्स, रविचंद्रन अश्विन (25 विकेट) और जाडेजा (22 विकेट) को उतारा था। उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने वह सीरीज 2-1 से जीती। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है।

क्या बाहर बैठेंगे अश्विन?

ऑस्ट्रेलिया के असिस्टेंट कोच डेनियल विटोरी से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा,‘हम इस पर बात कर रहे हैं। मुझे लगता है कि जडेजा खेलेंगे क्योंकि वह उपयोगी बैटर भी हैं।’ उन्होंने आगे कहा,‘चौथे बॉलर और ऑलराउंडर को लेकर शार्दुल ठाकुर या अश्विन में से कोई एक हो सकता है, लेकिन दोनों अच्छे विकल्प हैं।’ अश्विन ने इंग्लैंड में सात टेस्ट में 18 विकेट लिए हैं, लेकिन वह द ओवल पर एक ही मैच खेले हैं। विटोरी ने तो यहां तक कह दिया, 'अश्विन शानदार गेंदबाज हैं और अधिकांश टीमों में पहली पसंद होंगे, लेकिन ओवल के हालात में टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए उन्हें शायद बाहर रहना पड़ सकता है।’


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा के आंकड़े


अपनी घातक आर्म बॉल के लिए मशहूर जडेजा का एक विकेट ऑस्ट्रेलियन टीम को जरूर याद होगा। पिछली भिड़ंत में नागपुर टेस्ट की पहली इनिंग्स में दिग्गज स्टीव स्मिथ 105 से गेंद में 37 रन बनाकर क्रीज पर थे। तकरीबन ढाई घंटे क्रीज पर बिता चुके स्मिथ को चकमा देना आसान बात नहीं। जाडेजा मोर्चे पर आए और उन्होंने अपनी स्टॉक बॉल डालकर स्मिथ को बोल्ड कर दिया।

स्मिथ टर्न के लिए खेलने गए, लेकिन गेंद सीधी निकल गई। जाहिर है उसके बाद जडेजा हावी हो गए और उन्होंने पांच विकेट निकाले और भारत को वह टेस्ट इनिंग्स से जीतने में मदद की। और हां, जड्डू का इंग्लैंड में ओवरऑल रिकॉर्ड चाहे जैसा भी हो, द ओवल पर दो टेस्ट में 11 विकेट हैं।

प्लेइंग इलेवन पर क्या कहते एक्सपर्ट्स

पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद को लगता है कि भारत को प्लेइंग इलेवन पूर्व निर्धारित अनुमान से नहीं चुननी चाहिए। प्रसाद ने पीटीआई से कहा, ‘पिछली बार हमने दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज चुने थे, लेकिन बारिश आ गई। हमें अपनी योजना में बदलाव करना चाहिए था, लेकिन हम उसी अंतिम एकादश पर डटे रहे। अब यह बीती बात है। पिच और परिस्थितियां अहम हैं।

हमें नहीं पता कि पांच दिन कैसे होंगे। इसलिए हमें पूर्वानुमान नहीं रखना चाहिए और परिस्थितियों को समझकर ही फैसला करना चाहिए। विकेटकीपर के लिए केएस भरत को चुनना काफी स्पष्ट फैसला है। आपको ऐसे विकेटकीपर की जरूरत है जो 100 ओवर तक फिट रहे और अच्छा करे। यह टेस्ट मैच है और हम इस पहलू से सोचने की जरूरत है।’

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 29 April 2025
पहलगाम अटैक की रिपोर्टिंग को लेकर भारत ने सोमवार को कई पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनल्स पर बैन लगा दिया है। इनमें क्रिकेटर शोएब अख्तर, डॉन न्यूज, समा टीवी और जिओ न्यूज…
 29 April 2025
नई दिल्ली: पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 कुछ खास नहीं रहा। लगातार हार के कारण राजस्थान के लिए प्लेऑफ का समीकरण भी गड़बड़ हो गया है,…
 29 April 2025
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से पूरे भारत में रोष में है। इस घटना में 26 टूरिस्टों ने अपनी जान गंवाई। इस घटना…
 29 April 2025
नई दिल्ली: वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंद में शतक लगाकर तहलका मचा दिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 साल के इस बल्लेबाज ने 38 गेंद में…
 29 April 2025
नई दिल्ली: बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव में संजीव सूर्यवंशी के घर 27 मार्च 2011 को एक बच्चे का जन्म हुआ, जिसका नाम वैभव रखा गया। वैभव के जन्म…
 29 April 2025
जयपुर: बिहार की राजधानी पटना से लगभग 100 किलोमीटर दूर है समस्तीपुर, जिसके नाम का डंका बीती रात से क्रिकेट की दुनिया पर बज रहा है। वजह वैभव सूर्यवंशी हैं। समस्तीपुर…
 29 April 2025
नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स अब इससे उबरने की कोशिश करेगी। दिल्ली कैपिटल्स का 10वां मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ है।…
 28 April 2025
मुंबई: लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटोर जहीर खान का मानना है कि ऋषभ पंत एक कप्तान के रूप में सभी सही कसौटियों पर खरे उतर रहे हैं, लेकिन इस आईपीएल में खराब…
 28 April 2025
दुबई: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड में लगातार पांच टेस्ट मैचों में मैदान पर उतारने के खिलाफ सतर्क करते हुए कहा कि इस शीर्ष तेज गेंदबाज को…
Advertisement