हाथरस । अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने हाथरस की घटना पर अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा न शासन से, न तलवार से बल्कि अच्छे संस्कारों से ही इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है। सभी परिवारों को अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा दी जानी चाहिए। केवल सरकार और अच्छे मूल्यों के मेलजोल से ही देश को बेहतर बनाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस की घटना की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। इस पर पीड़िता के भाई ने कहा कि परिवार ने इसकी मांग नहीं की है, इस मामले की एसआईटी जांच पहले से चल रही है। शनिवार देर शाम पीड़ित परिवार का बयान दर्ज करने के लिए एसआईटी की टीम हाथरस पहुंची। मगर वह पीड़िता के पिता की खराब स्थिति (स्वास्थ्य) को देखते हुए उनका बयान नहीं ले सकी।
एसआईटी टीम के एक अधिकारी ने कहा कि एसआईटी के जांच अधिकारी ने कहा कि पीड़िता के पिता अभी इस हालत में नहीं हैं कि वह बैठकर लंबा बयान दे सकें। जब उनकी तबीयत ठीक होगी तब हम फिर आ जाएंगे। इसके अलावा परिवार किसी का बयान अगर कराना चाहते हैं या कोई और बात बताना चाहते हैं, तो हम यह जानने आए हैं।
उल्लेखनीय है कि 14 सितंबर को गांव की 19 वर्षीय एक दलित लड़की के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई थी। इसका आरोप वहीं के चार युवकों पर लगा था। मामला सामने आने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है। बुरी तरह घायल पीड़िता की तीन दिन पहले इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। अस्पताल के मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया कि पीड़िता के साथ रेप नहीं हुआ है।