मनेंद्रगढ़। कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चल रहे कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
कलेक्टर दुग्गा ने अधिकारियों से कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। निर्माण कार्य की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। बरसात से पहले अप्रारंभ कार्यों को शीघ्रता से प्रारंभ करें और अपूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करें।
सभी निर्माण कार्य एक साथ प्रारंभ करें जिससे समयसीमा में कार्य पूर्ण हो सकें। ठेकेदार कार्य में प्रगति लायें और सब इंजीनियर लगातार फ़ील्ड भ्रमण कर कार्य की गुणवत्ता की जाँच करें।
क्रेड़ा विभाग के अधिकारी जल जीवन मिशन के कार्यों को प्राथमिकता से करें। जेजेएम के कार्यों में प्रचार-प्रसार की कमी है। कुछ लोगों में यह भ्रांति है कि चबूतरा निर्माण कराने का पैसा लगता है। उन्हें बताएँ कि जल जीवन मिशन के कार्यों में चबूतरा या अन्य निर्माण कराने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
जल जीवन मिशन के कार्य - एमसीबी ज़िले के कुल 200 ग्राम पंचायतों के सभी 2020 बसाहटों में घरेलू नल लगाने का कार्य किया जा रहा है। 13 जून की स्थिति में ज़िले में 30 हज़ार 403 घरेलू नल कनेक्शन लगाये जा चुके है।
उल्लेखनीय है कि जल जीवन मिशन ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के लिए शुरू की गयी जनकल्याणक़ारी योजना है जिसके माध्यम से सभी नागरिकों तक पीने के लिए स्वच्छ जल की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएगी। समीक्षा बैठक में मुख्य अभियंता सीबी सिंह, जेजेएम के सब इंजीनियर और ठेकेदार उपस्थित थे।