Select Date:

बेघर होते ही शो मेकर्स पर बरसे Puneet Superstar, कहा- पुनीत कुमार सबका बाप था, है, और रहेगा

Updated on 19-06-2023 08:55 PM
'बिग बॉस' के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी कंटेस्‍टेंट को उसकी हरकतों की वजह से शो शुरू होने के 12 घंटे के भीतर ही बेघर कर दिया गया हो। शनिवार को Bigg Boss OTT 2 की धमाकेदार शुरुआत हुई और ग्रैंड प्रीमियर खत्‍म होते ही शो के कंटेस्‍टेंट पुनीत सुपरस्‍टार हर किसी के लिए सिरदर्द बन गए। उनकी घट‍िया हरकतों और नॉनस्‍टॉप की बकवास ऐसी रही कि बिग बॉस को घरवालों की आपसी सहमति से पुनीत को शो से बेदखल करना पड़ा। लेकिन लगता है कि इस इंस्‍टाग्राफ इन्‍फ्लुएंशर से पल्‍ले कुछ नहीं पड़ा है। शो से बाहर निकलने के बाद भी पुनीत कुमार का बड़बोलापन जारी है। उन्‍होंने अब एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है- पुनीत कुमार सबका बाप था, है और रहेगा।

Puneet Superstar ने प्रीमियर एपिसोड खत्‍म होने और लाइव फीड शुरू होने के साथ ही अजीब हरकतें शुरू कर दी थीं। रात में जहां वह बाथरूम में मुंह पर टूथपेस्‍ट लगाते और सिर पर फिनाइल की बोलत डालते हुए दिखे, वहीं अगले दिन सुबह उठते ही उन्‍होंने नॉनस्‍टॉप बोलना शुरू कर दिया। वह एक ही बात को लगातार बोलते रहे। इस दौरान वह घर में लगे कैमरों के साथ छेड़छाड़ करते दिखे। टॉयलेट सीट पर गंदगी के कारण भी पुनीत घरवालों के निशाने पर रहे। पुनीत लगातार अपने अंदाज में बिग बॉस को धमकी देते रहे। मेकर्स को 'नल्‍ला', 'चांटे मारूंगा साले' और ऐसा ही बहुत कुछ कहते हुए सुने गए।

पुनीत कुमार का दावा- मुझे लाखों लोगों ने मैसेज किया

अब घर से बेघर होने के बाद पुनीत ने एक 15 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है। इसमें वह कहते हैं, 'दोस्‍तों, मेरे पास लाखों लोगों के मैसेज आए कि पुनीत भाई तुम्‍हारी वजह से हमने जियो सिनेमा के ऐप को अनइंस्‍टॉल कर दिया है। अब हम शो नहीं देखेंगे, क्‍योंकि पुनीत कुमार बाप था, बाप है और बाप रहेगा इंडस्‍ट्री का। इतने चांटे मारूंगा सालों को।'

अपनी रैकिंग गिराए जाने से भी भड़के हुए थे पुनीत सुपरस्‍टार

अपने अजीब और पागलपन भरे वीडियोज के लिए सोशल मीडिया पर मशहूर पुनीत सुपरस्‍टार, बिग बॉस के घर के अंदर भी उसी अवतार में नजर आए। उन्‍हें इस बात का भी कष्‍ट था कि जब जनता ने उन्‍हें नंबर-2 रैकिंग दी थी, तो 'जनता की आवाज' बनकर आए जजों के पैनल ने उन्‍हें 10वीं रैंकिंग क्‍यों दी। इस कारण वह लगातार बेकार की बेहूदा बातें करते दिखे। इतना ही नहीं, वह बिग बॉस की फटकार के बाद भी कहते रहे कि उन्‍हें शो में नहीं रखना है तो मत रखो, दरवाजा खोलो और निकाल दो।

पुनीत सुपस्‍टार खुद को मानते हैं 'लॉर्ड'

वैसे, पुनीत कुमार ने शो में एंट्री लेने से पहले भी यह कहा था कि वह शो के होस्ट सलमान के सिरदर्द का कारण बनेंगे। 'इंडियन एक्‍सप्रेस' से बातचीत में पुनीत ने कहा था, 'शो में ये लोग ऐसा इंसान बनकर आते हैं, जो वो नहीं हैं। वो एक-दूसरे को गालियां देते रहते हैं और महिलाओं का अपमान करते रहते हैं। लेकिन लोग मुझे 'लॉर्ड पुनीत' कहते हैं और इसका एक कारण है। मैं एक ईमानदार व्यक्ति हूं और मुझे यकीन है कि फैंस इस गुण के कारण मुझे वोट करेंगे।'

पुनीत कुमार ने कहा था- सलमान खान को डिस्‍प्र‍िन की जरूरत पड़ेगी

पुनीत ने इस बातचीत में सलमान खान के बारे में कहा, 'मैं यही कहना चाहूंगा कि उन्हें स्टॉक में पर्याप्त मात्रा में डिस्प्रिन की दवा रख लेनी चाहिए। हर बार जब वह मुझे सुनेंगे तो उन्‍हें एक डिस्‍प्र‍िन दवा की जरूरत होगी। मेरे डायलॉग्स से उन्हें जरूर चिढ़ होगी। मुझे यकीन है कि वह सवाल करेंगे कि मेकर्स मुझे कहां से पकड़ के लाए हैं।'

अब बिग बॉस ओटीटी 2 में बचे हैं ये 12 कंटेस्‍टेंट
बहरहाल, पुनीत कुमार अब शो से बाहर हैं। ऐसे में शो में 12 कंटेस्‍टेंट बचे हैं, जिनमें पूजा भट्ट, फलक नाज, आकांक्षा पुरी, अविनाश सचदेव, पलक पुरसवानी, जिया शंकर, साइरस ब्रोचा, आलिया सिद्दीकी, बेब‍िका धुर्वे, जाद हदीद, मनीषा रानी और अभ‍िषेक मल्‍हाण शामिल हैं।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 21 April 2025
टीवी एक्टर गौरव खन्ना लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वो बीते दिनों कुकिंग बेस्ड शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रहे थे। कई चुनौतियों को पार करते हुए उन्होंने…
 21 April 2025
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की एक्शन-थ्रिलर 'जाट' ने रविवार को फिर से अपना दम दिखाया है। अक्षय कुमार और आर माधवन की 'केसरी चैप्‍टर 2' के सामने इसने अपने…
 21 April 2025
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का हर सीजन चर्चा में रहता है। पिछले साल 18वां सीजन आया। इसमें फेमस एक्टर्स करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना से लेकर सोशल मीडिया का चेहरा…
 21 April 2025
नितेश तिवारी के डायरेक्‍शन में बन रही 'रामायण' भारतीय सिनेमा की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍मों में से है। फिल्‍म में जहां रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आने वाले…
 21 April 2025
'ट्वाइलाइट' फिल्म की सीरीज से चर्चा बटोरने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट ने शादी कर ली है। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को अपना जीवनसाथी बनाया है। वे करीब 6 साल से…
 19 April 2025
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में शादी की थी, और 2011 में वो बेटी आराध्या के पैरेंट्स बने। अब वह 13 साल की हो चुकी हैं। ऐसे…
 19 April 2025
डायरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यप ब्राह्मण समुदाय पर दिए गए अपने बयान के कारण विवादों में आ गए हैं। हालांकि, उन्होंने शुक्रवार देर रात एक सोशल मीडिया पोस्ट में माफी…
 19 April 2025
अक्षय कुमार इस वक्त जहां अपनी लेटेस्ट फिल्म Kesari Chapter 2 को लेकर चर्चा में हैं, वहीं उनका एक परफॉर्मेंस वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा। इस वीडियो में अक्षय अपनी…
 19 April 2025
जानिए उस एक्ट्रेस के बारे में, जिसने अपने 60 साल के करियर में 500 फिल्मों में काम किया, दर्जनों हिट फिल्में दीं। और तो और ऐसे कारनामे किए कि गिनीज…
Advertisement