इजरायल के हमलों का जवाब भी दे रहा है हिज्बुल्ला
हिज्बुल्ला को यूके, यूएस और अरब लीग आतंकवादी संगठन मानता है लेकिन लेबनान में हिज्बुल्ला एक बड़ी राजनीतिक और सैन्य शक्ति है। रविवार को दक्षिणी लेबनान में इजरायली हमले में एक महिला और तीन बच्चों की मौत होने के बाद हिज्बुल्ला ने ग्रैड रॉकेट से जवाबी हमला किया था। इसमें एक इजरायली नागरिक की मौत हो गई। हिजबुल्ला चीफ ने धमकी दी है कि लेबनान में होने वाली हर मौत का खामियाजा इजरायल को भुगतना पड़ेगा।बता दें कि दक्षिणी इजरायल में 7 अक्टूबर को आतंकी संगठन हमास ने हमला करके करीब 1400 लोगों को मार डाला था। साथ ही 200 से अधिक लोगों का अपहरण करके बंधक बना लिया था। इसके बाद इजरायल ने गाजा में बमबारी शुरू कर दी। इस दौरान हमलों के हमास के साथ खड़े होने वाले संगठनों में हिज्बुल्ला अहम नाम है। हिज्बुल्ला लगातार हमास का समर्थन करते हुए इजरायल पर हमलावर है।