विधानसभा चुनाव के लिए शुरू हुई तैयारी, रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी आज लेंगे प्रशिक्षण
Updated on
13-06-2023 12:23 AM
इंदौर। इसी वर्ष नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। जहां एक और सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव के लिए प्रत्याशियों चयन को लेकर राय मशवरा शुरू किया हैं। वही चुनाव आयोग ने भी तैयारी शुरू कर दी हैं। मतदान अहम भूमिका निभाने वाले रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। इसमें अधिकारियों को मतदान और ईवीएम से जुड़ा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में इंदौर और उज्जैन संभाग के रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया हैं। सोमवार को सुबह 10 बजे से होलकर साइंस कॉलेज के कंप्यूटर कक्ष में अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में इंदौर और उज्जैन संभाग के लगभग 86 रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी भाग ले रहे हैं। रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को चुनाव से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।
रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम दो से तीन चरणों में आयोजित होगा। पहले चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें इंदौर उज्जैन संभाग के रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी शामिल हो रहे हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद में चुनाव से जुड़ी तैयारियां शुरू की जाएगी। प्रशिक्षण के आधार पर अधिकारी जिले में चुनाव से जुड़ी तैयारियां शुरू करेंगे।
नवंबर में होने है चुनाव
दरअसल वर्ष 2023 के नवंबर माह में विधानसभा चुनाव आयोजित होने हैं। इसके लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है। रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। इसके बाद ईवीएम का इंस्टॉलेशन कार्य संपादित किया जाएगा। विधानसभा चुनाव के लिए बचे 5 माह में प्रशिक्षण सहित सभी तैयारियां की जाना है।
- भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह भोपाल l रंगोत्सव के अवसर पर *"होली मिलन समारोह"* प्रतिवर्षानुसार इस भी भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा नेहरु नगर पुलिस लाईन…
पूरे मध्यप्रदेश में शुक्रवार को होली का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया। उज्जैन में शुक्रवार तड़के सबसे पहले महाकाल ने होली खेली। पुजारियों ने उन्हें गुलाल लगाया। उज्जैन में…
मध्यप्रदेश में सरकारी गेहूं की खरीदी शनिवार से शुरू होगी। राजधानी में कुल 60 सेंटर बनाए गए हैं। पहले दिन भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम में गेहूं की अच्छी आवक…
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल में कार्यरत कार्यालय अधीक्षक डॉ. मधु शर्मा न केवल रेलवे की जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हैं, बल्कि समाज सेवा में भी समर्पित…
भोपाल में जोन-1 की एडिशनल डीसीपी रश्मि दुबे और एसीपी सुरभी मीणा सहित क्राइम ब्रांच की टीम ने निलंबित टीआई जितेंद्र गढ़वाल के कहने पर निलंबित एएसआई पवन रघुवंशी को…
भोपाल। अप्रैल माह से लागू हो रहे समर शेड्यूल से पहले ही भोपाल से प्रयागराज, जयपुर एवं गोवा उड़ान अस्थाई रूप से बंद हो रही है। भोपाल से रायपुर एवं हैदराबाद…