उन्नाव । उन्नाव
गैंगरेप पीड़िता के भाई
की सुरक्षा में
तैनात गनर समेत
तीन पुलिसकर्मियों को
आईजी जोन लक्ष्मी
सिंह ने लापरवाही
के आरोप में
सस्पेंड करने निर्देश
दिए है। जांच
के दौरान गनर
नरेंद्र यादव, महिला सिपाही
अनुज और सिपाही
राजेश पर बड़ी
लापरवाही सामने आई है।
दरअसल, पीड़िता का लगभग
7 साल का भतीजा
बीते 48 घंटे से
ज्यादा समय से
लापता है। इसके
बाद परिजनों ने
मासूम की तलाश
की लेकिन उसका
कुछ पता पता
नहीं चल सका
है। इसके बाद
परिजनों ने मामले
की सूचना पुलिस
प्रशासन को दी।
आईजी जोन लक्ष्मी
सिंह ने बताया
कि उन्नाव पुलिस
टीम के अलावा
लखनऊ व रायबरेली
समेत 14 टीमें लापता की
तलाश में लगाई
गई है। वहीं
पीड़िता की बहन
कि तहरीर पर
गैंगरेप पीड़िता को जिंदा
जलाकर करने हत्या
में जिला कारागार
उन्नाव में बंद
मुख्य आरोपी शिवम
त्रिवेदी की मां,
बुआ, दो युवकों
और एक पड़ोस
की महिला पर
पुलिस ने अपहरण
का मुकदमा दर्ज
कर जांच कर
रही है। बताया
गया कि गैंगरेप
पीड़िता की बहन
ने गांव के
ही 5 लोगों पर
बच्चे के अपहरण
का मुकदमा दर्ज
करवाया है। वहीं
रेप पीड़िता के
साथ हुई घटना
में आरोपित के
परिजनों को भी
शामिल बताया है।
बता दें कि
पुलिस ने पीड़िता
की तहरीर के
आधार पर गैंगरेप
पीड़िता को जिंदा
जलाने के मामले
में नामजद शिवम
त्रिवेदी की मां
सरोज त्रिवेदी, बुआ
अनीता त्रिवेदी, रिश्तेदार
कैप्टन बाजपेई, हर्षित बाजपेई
और पड़ोस की
रहने वाली महिला
सुन्दरा लोध,के
खिलाफ मुकदमा दर्ज
कर लिया है।
फिलहाल एसपी के
नेतृत्व में मासूम
की तलाश की
जा रही है।
4 से अधिक टीमें
मासूम की तलाश
में लगी है।