भोपाल। शहर में सांस्कृतिक, सामाजिक, कलात्मक, खेल, धार्मिक आदि गतिविधियों का सिलसिला चलता रहता है। बुधवार 31 मई को भी शहर में अनेक ऐसे कार्यक्रम हैं, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे चुनींदा कार्यक्रमों की जानकारी पेश कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको अपनी दिन की कार्ययोजना बनाने में आसानी होगी।
विलीनीकरण दिवस प्रदर्शनी - जीपी बिड़ला संग्रहालय में गौरव दिवस के मौके पर सेवानिवृत्त प्रधान जिला न्यायाधीश योगेश गुप्ता के संकलनों का प्रदर्शन किया जा रहा है। 'भोपाल विलीनीकरण : दस्तावेजों और समाचारों के आइने से' नामक यह प्रदर्शनी भोपाल के इतिहास में रुचि रखने वालों के लिए खास है। इसे सुबह 10:30 बजे से शाम छह बजे तक देखा जा सकता है।
माह का प्रादर्श - इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के अंतरंग भवन वीथि संकुल में माह का प्रादर्श श्रंखला के तहत 'चिकारा' का प्रदर्शन किया जा रहा है। 'चिकारा' छत्तीसगढ़ और मप्र के मंडला जिले में उपयोग किया जाना वाला स्वांत: सुखाय लोक वाद्य है। इसे लकड़ी से स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाया जाता है। आप इसका अवलोकन सुबह 11 बजे से कर सकते हैं।
नाट्य प्रशिक्षण - चिल्ड्रंस थिएटर अकादमी एवं अर्घ्य कला समिति के संयुक्त तत्वावधान में बाल प्रतिभागी एवं युवा कलाकारों को नाटक से सम्बन्धित सम्पूर्ण विधियों का प्रशिक्षण पांच जून तक प्रतिदिन दिया जा रहा है। अर्घ्य प्रेक्षागृह गांधी भवन परिसर में प्रशिक्षण शिविर चल रहा है, जिसमें बाल प्रशिक्षुओं का समय सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक तथा युवा प्रशिक्षुओं का समय शाम 5.30 बजे से रात 8:30 बजे तक रहेगा।