अक्षय तृतीया पर भोपाल में सामूहिक विवाह सम्मेलन होंगे। फंदा में सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा। यहां पर 151 जोड़े विवाह सूत्र में बंधेंगे।
इधर, अक्षय तृतीया पर कोई बाल विवाह न हो, इसलिए जिला प्रशासन की टीमें नजर रखेंगी। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने टीमें बनाई हैं।
विधायक की मौजूदगी में होगा सम्मेलन फंदा में विधायक रामेश्वर शर्मा की मौजूदगी में सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा। जनपद अध्यक्ष प्रमोद राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के तहत आयोजन हो रहा है। कुल 151 जोड़े शामिल रहेंगे।
यहां भी होंगे सामूहिक विवाह सम्मेलन अखिल भारतीय पाल महासभा द्वारा बिट्टन मार्केट स्थित दशहरा मैदान में 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह होगा। श्री 360 गौत्रिय खटीक समाज सकल पंच भोपाल द्वारा 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह शाहजहांनी पार्क मेंआयोजित होगा।
फूल माली समाज ईंटखेड़ी में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में 19 जोड़ों का विवाह होगा। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जंबूरी मैदान में सामूहिक सामूहिक विवाह आयोजन के लिए 51 जोड़ों के आवेदन पहुंचे हैं। नागर धाकड़ समाज समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन औबेदुल्लागंज व भौंरी बकानिया में होगा।