Pennar Industries को मिला 702 करोड़ रुपये का ऑर्डर, रॉकेट बना शेयर
Updated on
16-08-2023 03:18 PM
नई दिल्ली: बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार गिरावट रही। सेंसेक्स में 0.21 परसेंट और निफ्टी में 0.31 परसेंट की गिरावट आई। बाजार में अभी मंदड़िए हावी हैं और यह उतारचढ़ाव के दौर से गुजर रहा है। इंडिया वीआईएक्स में 3.67 परसेंट की तेजी आई है। बाजार में गिरावट के बावजूद पेन्नार इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Pennar Industries Limited) का शेयर 8.31 फीसदी की तेजी के साथ 96.30 रुपये पर पहुंच गया जो इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। साथ ही इसके वॉल्यूम में भी 5.4 गुना तेजी आई है। यह इस बात का प्रतीक है कि निवेशकों के बीच इसकी भारी मांग है। तकनीकी नजरिए से देखें तो 16 अगस्त को इसका 200 दिन का मूविंग एवरेज 69.96 रुपये है जबकि 50 दिन का मूविंग एवरेज 81.25 रुपये है। अभी इसकी कीमत 93.55 रुपये है। हालिया क्रॉसओवर के साथ इसका 50 दिन के मूविंग एवरेज 200 दिन के डीएमए से ऊपर चला गया है। यह इस बात को दिखाता है कि आने वाले दिनों में इसमें काफी तेजी आ सकती है। इसकी कीमत 100 रुपये से कम है और यह उन निवेशकों के लिए अच्छा मौका है जो स्मॉलकैप स्टॉक्स में निवेश करना चाहते हैं।
14 अगस्त, 2023 को पेन्नार इंडस्ट्रीज को 702 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले। इनमें इनलैंड कंटेनर डिपो, प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग्स, रेलवे, स्टील, ट्यूब्स और एसेंट बिल्डिंग्स के ऑर्डर शामिल हैं। कंपनी की योजना अगली दो तिमाहियों में ये ऑर्डर पूरा करने की योजना है। कंपनी को कई सेक्टरों की दिग्गज कंपनियों से ऑर्डर मिले हैं। इमें टाटा पावर, सेंट गोबेन, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, गोदरेज बॉयस, अशोक लीलेंड्स, यामाहा, एमरसन, हिंडाल्को और किर्लोस्कर टोयोटा शामिल हैं। ये ऑर्डर रेलवे और स्टील जैसे सेक्टर्स में पेन्नार इंडस्ट्रीज की मौजूदगी दिखाते हैं।
इसके अलावा कंपनी को पैटन इंडरनेशनल, इंटरॉल इंडिया, आरएसबी ट्रांसमिशंस, जीएआई ऑटो, स्कॉट इंडस्ट्रीज, एलएमडब्ल्यू, नैश इंडस्ट्रीज, ओरिएंटल इलेक्ट्रिकल, इनोवा रबर्स, टोयोटा बोशोकू, सैन एंड सैन ऑटो, कोएट्ज टेक्नोलॉजीज, वर्द्धमान, कुमार पीयूष और स्टील ट्यूब इन्वेस्टमेंट से भी ऑर्डर मिले हैं। पेन्नार इंडस्ट्रीज को बिजनस कई सेक्टरों में फैला है। कंपनी प्रीसिशन इंजीनियरिंग प्रॉडक्ट्स, प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग सिस्टम्स बनाने के साथ-साथ हाइड्रॉलिक्स और वेयरहाउसिंग सॉल्यूशंस भी देती है। इसमें भारी बाइंग एक्टिविटी दिख रही है और पिछले तीन साल में इसमें 469 परसेंट से ज्यादा तेजी आई है। इस ट्रेंडिंग स्टॉक पर नजर रखी जा सकती है।
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर से आज शेयर बाजार में भारी तेजी आई है। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 2,200 अंक से अधिक उछल गया जबकि निफ्टी में भी करीब…
नई दिल्ली: सोमवार को सुबह-सुबह ही बाजार से जुड़ी दो बड़ी खबरें सामने आईं। एक तरफ जहां शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी आई तो वहीं दूसरी ओर सोना धड़ाम हो गया। एमसीएक्स पर जून वायदा…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को सीजफायर हो गया। उसके बाद आज दोनों देशों के शेयर मार्केट में भारी तेजी देखी जा रही है। भारत में बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है। इस युद्ध में चीन ने पाकिस्तान का भरपूर साथ दिया। पाकिस्तान ने भी इसके लिए चीन का धन्यवाद दिया है। चीन जहां पाकिस्तान…
नई दिल्ली: शेयर बाजार में तेजी के बीच अडानी पावर के शेयर में सोमवार को 7% की बढ़त देखी गई। अडानी ग्रुप की इस कंपनी का शेयर बीएसई पर कारोबार के दौरान 552…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद सोमवार को देश के सभी एयरपोर्ट को खोल दिया गया है। मंगलवार रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में भारत के…
नई दिल्ली: दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन के बीच बर्फ पिघलती हुए दिख रही है। हाल ही में दोनों देशों के अधिकारी स्विट्जरलैंड के जेनेवा में मिले।अमेरिका ने दावा…