अजहर महमूद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान के हेड कोच होंगे। पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 अप्रैल से 5 टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है। सीरीज के शुरुआती तीन मैच रावलपिंडी और दो मैच लाहौर में होंगे।
पिछले साल अक्टूबर में भारत में हुए वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद से ही हेड कोच का पद खाली है। PCB अब तक स्थायी कोच नियुक्त नहीं कर पाया है और वर्ल्ड कप के बाद से ही PCB विभिन्न सीरीज के लिए कोच की नियुक्ति कर रहा है।
अजहर पाकिस्तान टीम के साथ कर चुके हैं काम
अजहर महमूद पाकिस्तान टीम के साथ 2019 में बतौर बॉलिंग कोच काम कर चुके हैं। वह पाकिस्तान सुपर लीग में कोचिंग करते हैं। वह इंग्लिश एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से प्रमाणित कोच भी हैं।
अन्य कोचिंग स्टाफ की नियुक्ति
PCB ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए चीफ कोच के अलावा अन्य कोचिंग स्टाफ की भी नियुक्ति की है। पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान राष्ट्रीय चयनकर्ता मुहम्मद यूसुफ को बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। वहीं दो टीम मैनेजर भी नियुक्त किए गए हैं। वहाब रियाज को सीनियर टीम मैनेजर और पूर्व स्पिनर मंसूर राणा को टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है। पूर्व क्रिकेटर अजमल को स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।
बाबर को फिर से वनडे और टी-20 का कप्तान बनाया गया
कुछ दिन पहले ही बाबर आजम को एक फिर से वनडे और टी-20 का कप्तान नियुक्त किया गया था। बाबर ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद टेस्ट का कप्तान शान मसूद को और टी-20 फॉर्मेट का कप्तान शाहीन अफरीदी को बनाया गया था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-1 से हार का सामना करना पड़ा
शाहीन अफरीदी की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार झेलनी पड़ी थी।