हेमा मालिनी के कारण बहा था परवीन बाबी का खून, 'क्रांति' के सेट पर हुआ था हादसा, बोलीं- तब अंधविश्वास फैल गया था
Updated on
16-05-2025 02:44 PM
हेमा मालिनी ने हाल ही एक इंटरव्यू में फिल्म 'क्रांति' के सेट पर हुए एक हादसे के बारे में बताया, जिसमें परवीन बाबी को चोट लग गई थी। हेमा मालिनी की वजह से एक सीन में परवीन बाबी को तलवार से चोट लग गई थी। खून बहने लगा था, जिसके कारण सेट पर अफरा-तफरी मच गई थी।
साल 1981 में आई इस फिल्म में मनोज कुमार, दिलीप कुमार और शशि कपूर थे। हेमा मालिनी ने 'एचटी सिटी' से बातचीत में पहले दिन का शूट याद किया और बताया कि कैसे गलती से उनकी तलवार परवीन को लग गई थी। हेमा मालिनी ने बताया कि परवीन के हाथ से खून बहने लगा था, जिसका मतलब था कि फिल्म सुपरहिट होगी। उस दौर में यह अंधविश्वास प्रचलित था।
हेमा मालिनी ने बताया परवीन बाबी संग तलवारबाजी सीन का वाकया
हेमा मालिनी बोलीं, ''क्रांति' में परवीन बॉबी थी। यह शूटिंग का पहला दिन था। मेरा उसके साथ एक सीन था, जिसमें हम तलवारों से लड़ रहे थे। वह बहुत अच्छी, प्यारी लड़की थी। लेकिन, फाइट मास्टर हौसता बढ़ाते रहते हैं क्योंकि उन्हें आक्रामक एक्टिंग चाहिए होती है। तो जब परवीन ने तलवार वाला सीन किया तो उसके हाथ में लगा। उसकी उंगली पर कट लग गया। मुझे बहुत बुरा लगा। इतना डर गई थी मैं कि पता नहीं क्या हो गया।'
परवीन की उंगली में कट लगा, हेमा मालिनी डर गईं
हेमा मालिनी ने फिर बताया कि वह असली तलवार नहीं थी, जिससे परवीन बाबी घायल हुई थीं। वह बोलीं, 'परवीन बाबी एक नाजुक लड़की थी। तलवार की सिर्फ धार तेज थी, वह नकली थी। उसको लगा तो मैं परेशान हो गई, सब मुझे संभालने लगे। इसलिए मैं और परवीन बाबी अच्छी दोस्त बन गईं।'
सेट पर खून बहा तो फैल गया अंधविश्वास- फिल्म हिट होगी
हेमा मालिनी ने यह भी बताया कि इस घटना के बाद सेट पर हर किसी ने मान लिया कि फिल्म 'क्रांति' अब हिट होगी क्योंकि खून बहा है। वह बोलीं, 'खून बहा, खून बह गया तो पिक्चर हिट है, ऐसा बोलते थे वहां। मैंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया, यह बस हो गया। ये सब छोटी-छोटी घटनाएं थीं, जो मुझे अब याद हैं। मैंने लगभग 200 फिल्मों में काम किया है। हर फिल्म में बहुत ही खूबसूरत गाने हैं। अगर आप मुझसे बात करें तो आपको बताने के लिए मेरे पास बहुत सी कहानियां होंगी।'
सुपरहिट रही थी 'क्रांति', मनोज कुमार थे डायरेक्टर
'क्रांति' को मनोज कुमार ने डायरेक्ट किया था, और एक्टिंग भी की थी। यह साल 1981 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही थी। फिल्म की कहानी सलीम-जावेद ने लिखी थी।
मनोज बाजपेयी के साथ वेब सीरीज 'सिर्फ एक बंदा काफी है' में नजर आईं अद्रिजा सिन्हा ने कमाल कर दिया है। उन्होंने 12वीं क्लास के AISSCE एग्जाम्स में 94.6% हासिल…
'बिजली बिजली' गाने से अपने करियर की शुरुआत करने वाली पलक तिवारी मानती हैं कि जानी -मानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी होने से उन्हें पहचान जरूर मिली, मगर रोल…
हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज एक बार फिर अपने भारतीय फैंस के बीच धूम मचाने के लिए आ रहे हैं। उनकी जासूसी एक्शन थ्रिलर 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' शनिवार,…
स्मृति ईरानी राजनीति में आने से पहले टेलीविज़न पर एक जाना-माना चेहरा थीं। उन्होंने टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी वीरानी की भूमिका से हर दिल…
भोजपुरी एक्टर और राजनेता रवि किशन ने साल 1993 में प्रीति शुक्ला से शादी की थी। इनके चार बच्चे हैं, एक बेटा और तीन बेटियां। उनकी बड़ी बेटी तनिष्का शुक्ला…