टीम से बाहर, रिकॉर्ड भी खतरे में... युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ने के लिए हार्दिक और अर्शदीप में जंग
Updated on
08-11-2024 03:49 PM
डरबन: लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि पूरे टूर्नामेंट में चहल को एक भी मैच खेलने को मौका नहीं मिला। टूर्नामेंट खत्म होते ही चहल को टीम से ड्रॉप कर दिया गया। भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच अगस्त 2023 में खेला था। 15 महीने से टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाने के बाद भी भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है।
युजवेंद्र चहल के नाम 96 विकेट
युजवेंद्र चहल के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 96 विकेट हैं। 2016 में उन्होंने भारत के लिए डेब्यू किया। जल्द ही टीम के प्रीमियर गेंदबाज बन गए। 80 मैच में उन्होंने ये विकेट लिए हैं। वह दो बार पारी में 4 और एक बार 5 विकेट ले चुके हैं। हालांकि इसके बाद भी चहल को भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। 2021 में हुए टूर्नामेंट की वह टीम में नहीं थे। फिर 2022 में खेलने का मौका नहीं मिला।
हार्दिक और अर्शदीप रिकॉर्ड के पीछे
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड टूट सकता है। चहल के बाद सबसे ज्यादा 90 विकेट भुवनेश्वर कुमार के हैं। जसप्रीत बुमराह 89 विकेट ले चुके हैं। लेकिन ये दोनों ही गेंदबाज साउथ अफ्रीका सीरीज में हिस्सा नहीं हैं। 87-87 विकेट अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने झटके हैं। ये दोनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेंगे। दोनों के पास चहल को पीछे छोड़कर भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का मौका होगा।
अर्शदीप सिंह का रिकॉर्ड बेहतरीन
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का रिकॉर्ड बेहतरीन है। उन्होंने 2022 में भारत के लिए डेब्यू किया था। 56 मैच में ही वह 87 विकेट ले चुके हैं। हार्दिक पंड्या के 105 मैच में 87 विकेट हैं। अर्शदीप सिंह का स्ट्राइक रेट 13.28 का है। भारत के लिए 20 से ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट अर्शदीप का ही है।
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…