नीसा देवगन के साथ लंदन पहुंचे ओरी ने राहुल गांधी के साथ किया लंच, शेयर की ये तस्वीरें
Updated on
06-06-2023 09:35 PM
नीसा देवगन, जान्हवी कपूर जैसी स्टारकिड्स के साथ अक्सर पार्टियां करते दिखने वाले Orhan Awatramani उर्फ Orry अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। पिछले दिनों ओरी बियॉन्से का कॉन्सर्ट अटेंड करने के लिए लंदन पहुंचे थे और फिर वह राहुल गांधी से भी मिले। राहुल गांधी के साथ ओरी की तस्वीरें अब चर्चा में हैं।
Orhan Awatramani उर्फ Orry अक्सर स्टार किड्स के साथ पार्टियों में नजर आया करते हैं। अभी पिछले दिनों ही अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन के साथ ओरी बियॉन्से का कॉन्सर्ट में नजर आए थे। नीसा के अलावा खुशी कपूर, सुहाना खान जैसी स्टारकिड्स से क्लोज बॉन्ड शेयर करने वाले ओरी की राहुल गांधी के साथ तस्वीरें सामने आई हैं।
राहुल गांधी के साथ लंच पर मिले ओरी
ओरी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर राहुल गांधी के साथ अपनी ये तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों कैमरे के सामने पोज़ देते हुए स्माइल करते नजर आ रहे हैं। ओरी को पता है कि सोशल मीडिया पर उन्हें कैसे लाइमलाइट में रहना है। ओरी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर राहुल गांधी के साथ अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि उन्होंने साथ लंच किया है। ओरी ने राहुल गांधी के साथ तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा है- आज लंच पर साथ। इसे शेयर करते हुए उन्होंने राहुल गांधी को टैग भी किया है।
बियॉन्से के वर्ल्ड टूर कॉन्सर्ट में नीसा के साथ पहुंचे थे ओरी
इसके अलावा ओरी के इंस्टाग्राम पर कुछ और तस्वीरें हैं जिनमें ओरी अपने दोस्तों के साथ लंच टेबल पर दिख रहे हैं और उनके बीच नीसा देवगन भी नजर आ रही हैं। रेस्ट्रॉन्ट के अंदर की इन तस्वीरों में नाइट क्लब की अन्य तस्वीरें भी हैं। नीसा ओरी के साथ बियॉन्से के वर्ल्ड टूर कॉन्सर्ट में शामिल होने पहुंची थीं।
एक्टर अक्षय कुमार इस वक्त 18 अप्रेल को रिलीज होने वाली अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी 2' को प्रमोट करने में बिजी हैं, जो जलियावाला बाग हत्याकांड की कहानी पर आधारित…
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की जस्टिस हेमा कमिटी रिपोर्ट के कारण बीते दिनों खूब छीछालेदर हुई। इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस ने सेट पर होने वाले शोषण की रूंह कंपा देने वाली…
अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक कॉमेडी 'मेरे हसबैंड की बीवी' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इसी साल 21 फरवरी 2025 को यह…
'चक दे इंडिया' एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और क्रिकेटर जहीर खान के घर-आंगन में किलकारियां गूंजी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी एक अलग तरीके से फैंस…