नसरुल्ला के किस 'राज' पर बोली अंजू- 5 महीने पाकिस्तान में रही, घर-पड़ोस में ऐसी चीजें नहीं छिपतीं
Updated on
07-12-2023 01:18 PM
इस्लामाबाद: अंजू इस जुलाई में पाकिस्तान गई थी तो उसको लेकर बहुत से सवाल उठे थे। 5 महीने पाकिस्तान में रहकर अंजू भारत लौट आई है। अंजू के लौटने के बाद भी कई तरह के सवाल उससे किए जा रहे हैं, जिनका उसने जवाब भी दिया है। अंजू के बारे में कहा जा रहा है कि अब वह बच्चों से प्यार की बात कर रही है लेकिन पाकिस्तान जाते समय उसने बच्चों के बारे में नहीं सोचा और चुपचाप चली गई। वही अंजू के पाकिस्तानी पति नसरुल्ला के पहले से शादीशुदा होने की भी बात कही गई है। अंजू ने इस पर जवाब दिया है और बताया है कि सच्चाई क्या है।
गैरकानूनी तरीके से पाकिस्तान से भारत आकर चर्चा में आईं सीमा हैदर ने हाल ही में कहा था कि नसरुल्ला खैबर पख्तूनवा के रहने वाले हैं, जहां 15-16 साल की उम्र में ही शादी कर दी जाती है। ऐसे में नसरुल्ला शादीशुदा ना हों, ऐसा नहीं हो सकता। एक टीवी इंटरव्यू में अंजू ने नसरुल्ला के पहले से शादीशुदा होने के सवाल पर कहा, अगर मैं ये मान भी लूं कि उन्होंने मुझसे शादी की बात को राज रखा तो क्या ये माना जा सकता है कि वो मेरे वहां होते हुए भी वह इस बात को छिपा सकते थे। मैं करीब 5 महीने उनके घर में रही और तमाम लोग मिलने आते थे। घर-पड़ोस में ऐसी बातें कभी नहीं छिप सकती हैं। कोई ना कोई आकर कह ही देता कि वो पहले शादी कर चुके हैं। तो ऐसा नहीं है, नसरुल्ला अपने भाईयों में सबसे छोटे हैं और अभी अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे थे।
मैंने बेटी को सब बताया, नसरुल्ला से बात भी कराई
अंजू ने ये भी कहा है कि उनको अपने बच्चों की फिक्र हमेशा से है और उन्होंने बच्चों से कुछ भी नहीं छिपाया है। अंजू ने कहा, मैंने नसरुल्ला को भी अपने बच्चों के बारे में बहुत पहले ही बता दिया था और बच्चों से भी इस बारे में कोई बात नहीं छुपाई। अंजू ने कहा, मेरी बेटी बड़ी है और समझदार है तो मैंने उससे ये बातें पाकिस्तान जाने से पहले ही की थीं। उसकी नसरुल्ला से भी मैंने बात कराई थी। मैंने उससे कुछ नहीं छुपाया और अब भी मैं अपना आगे का फैसला बच्चों से मशविरा करने के बाद ही लूंगी।
अंजू ने कहा कि वह बच्चों को भी पाकिस्तान लेकर जा सकती थीं लेकिन दूसरा देश होने के वजह से उनको कई शंकाए थीं। पाकिस्तान को लेकर इतनी सारी बातें की जाती हैं इसलिए मुझे लगा कि पहले अकेले ही जाना चाहिए। इसलिए मैं अकेली गई लेकिन मुझे वहां जाकर भी सबसे ज्यादा याद अपने बच्चों की ही आई और बच्चों की वजह से ही मैं वापस लौटी हूं। बच्चों से बैठकर मैं बात करूंगी और जो भी फैसला उनके अच्छे के लिए होगा, वो मैं करूंगी।
नई दिल्ली/मास्को/ बीजिंग: चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी…
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित आवास पर हमला हुआ है। इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने शनिवार शाम को बताया कि सीजेरिया में नेतन्याहू…
तेहरान: ईरान ने गुप्त रूप से अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी को चुन लिया गया है। बीमार चल रहे 85 वर्षीय अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई…
ढाका: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में सत्ता संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने वादा किया था कि वह देश में अल्पसंख्यकों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हो…
लीमा: चीन ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से ठीक पहले बड़ा कदम उठाया है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका के पड़ोसी लैटिन अमेरिका महाद्वीप में एक…
बीजिंग: चीन के वैज्ञानिकों ने पहली बार चंद्रमा के सुदूर हिस्से के रहस्य को सुलझाने का कारनामा कर दिखाया है। पहली बार चीनी वैज्ञानिक और उनके अमेरिकी सहयोगी चंद्रमा के दूर…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान और चीन के बीच बलूचों के हमलों को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। बलूच विद्रोही चाइना पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) को बनाने में लगे चीनी इंजीनियरों पर लगातार…
तेहरान: ईरान ने हालिया वर्षों में अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए लगातार काम किया है। सैन्य महत्वाकांक्षाओं के साथ-साथ ईरान ने अंतरिक्ष में भी अपनी क्षमताओं को दिखाया…
लाहौर । पाकिस्तान की लाहौर हाई कोर्ट में एक वकील ने याचिका दायर कर पूरे मुल्क में न्यूनतम भत्ता बढ़ाने की मांग की है। एडवोकेट फहमीद नवाज अंसारी का दावा है…