कारगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी ने सुनाई खरी-खरी तो बौखलाया पाकिस्तान, उगला जहर, जानें
Updated on
27-07-2024 12:39 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने लद्दाख के द्रास में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणियों को ‘बयानबाजी’ करार देते हुए खारिज कर दिया और कहा कि इससे कश्मीरी लोगों को दबाने के भारत के प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय ध्यान नहीं हटा सकता। भारत ने शुक्रवार को 25वां करगिल विजय दिवस मनाया और देश की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों की वीर गाथा को याद किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश देते हुए कहा कि वह आतंकवाद और छद्म युद्ध का उपयोग करके प्रासंगिक बने रहने की कोशिश कर रहा है लेकिन दुश्मन के नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘भारतीय नेताओं के बयानबाजी से कश्मीरी लोगों के मौलिक अधिकारों और स्वतंत्रता की प्राप्ति के लिए किए जा रहे संघर्ष को दबाने के भारत के कठोर रवैये से अंतरराष्ट्रीय ध्यान नहीं हट सकता।' करगिल विजय दिवस 1999 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत को चिह्नित करने के लिए हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है। भारतीय सेना ने करगिल की महत्वपूर्ण पर्वत चोटियों पर कब्जा करने वाले पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ने के लिए भीषण जवाबी कार्रवाई की थी।
क्या बोला पाकिस्तान
पाकिस्तानी विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने शुक्रवार को एक बयान में भारत के खिलाफ जहर उगला। उन्होंने कहा, 'अहंकार और अंधराष्ट्रवाद क्षेत्रीय शांति को कमजोर करते हैं और पाकिस्तान और भारत के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवादों, खासकर जम्मू-कश्मीर के मुख्य विवाद के समाधान के लिए पूरी तरह से प्रतिकूल हैं।' इसके अलावा पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि विदेशी क्षेत्रों में भारत हत्याओं को अंजाम दे रहा है। अपने इस अभियान पर भी उसे विचार करना चाहिए।
क्या बोले थे पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि प्रॉक्सी युद्ध को बढ़ावा देने के उसके नापाक मंसूबों को भारतीय सुरक्षा बल पूरी तरह से कुचल देंगे। उन्होंने कहा, 'सीमा पार आतंकवाद के संरक्षक कारगिल की ऊंचाइयों से उनकी आवाज जोर और स्पष्ट रूप से सुन सकते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'पाकिस्तान ने अपनी पिछली हार से सबक नहीं सीखा है।' साल 1999 में पाकिस्तान ने कारगिल का युद्ध शुरू किया था। पाकिस्तान ने कई स्ट्रैटेजिक इलाकों को कब्जे में ले लिया था।
कनाडा की जासूसी एजेंसी कम्युनिकेशन सिक्योरिटी एस्टैब्लिशमेंट (CSE) ने खतरा पैदा करने वाले देशों की सूची में भारत को शामिल किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पहली बार है,…
भारत ने शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आरोप लगाने के लिए कनाडाई उच्चायोग को तलब किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को कहा कि हमने…
8 सितंबर 1960 की बात है। डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉन एफ कैनेडी कैंपेन के लिए अमेरिका के ओरेगन राज्य पहुंचे। यहां समर्थकों ने उन्हें घेर लिया।अपने…
फेस्टिवल ऑफ लाइट्स यानी दिवाली के त्योहार को लेकर भारत समेत दुनिया भर में जश्न मनाया गया। इस दौरान दुनिया के प्रमुख नेताओं ने दिवाली का त्योहार मनाया और शुभकामनाएं…
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई हिंसा की निंदा की है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर दिवाली…
जापान में सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) गठंबधन को संसद में बहुमत नहीं मिल पाया है। शिंजो आबे की पार्टी LDP को सिर्फ 191 सीटें मिली हैं और उसे 65…
इजराइली संसद (नेसेट) में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (UNRWA) पर प्रतिबंध लगाने के लिए वोटिंग हुई। इस कानून में एजेंसी को इजराइली धरती पर काम करने से रोकने का प्रावधान…