NPS की इक्विटी स्कीम में 36% का रिटर्न, तभी तो AUM पहुंचा 12.5 लाख करोड़ पर, यहां जानिए पूरी बात
Updated on
20-07-2024 02:09 PM
मुंबई: शेयर बाजार में जारी तेजी का फायदा नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में भी दिख रहा है। तभी तो इसके एसेट अंडर मैनेजमेंट या AUM में तेज ग्रोथ हो रहा है। इसका फायदा रिटर्न के आंकड़े पर भी दिखाई दे रहा है। इस समय NPS की इक्विटी स्कीम में एनुअल रिटर्न 36% तक पहुंच गया है। इसके साथ ही इसका AUM12.5 लाख करोड़ तक पहुंच गया है।
अगले मार्च तक 15 लाख करोड़
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक मोहंती का कहना है कि पिछले 6 महीनों के दौरान ही एनपीएस के एयूएम में 1.50 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसी ढंग से इसमें बढ़ोतरी होती रही तो मार्च 2025 तक इसके 15 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि NPS में इक्विटी बेस स्कीम ने शुरुआत से अब तक 14 फीसदी का रिटर्न दिया है। उनका कहना है कि मार्च 2025 तक मार्केट अच्छा रहता है तो अनुमान है कि करीब 3 लाख करोड़ AUM इक्विटी से होगा।
अटल पेंशन योजना में बढ़ रहे हैं सब्सक्राइबर्स
अटल पेंशन योजना (APY) की रिव्यू मीटिंग के दौरान दीपक मोहंती ने बताया कि NPS और APY में एक्टिव सबस्क्राइबर्स 7.5 करोड़ हैं। कम आय वर्ग के लिए शुरू की गई APY में इस समय 6 करोड़ एक्टिव सबस्क्राइबर्स हैं और NPS में 1.5 करोड़। APY में 9.2% एश्योर्ड रिटर्न वाले इस पेंशन प्रोडक्ट में ग्रॉस एनरॉलमेंट 6.70 करोड़ में से 1.20 करोड़ नए सबस्क्राइबर्स तो पिछले एक साल में जुड़े हैं और उनमें महिलाओं की संख्या आधे से ज्यादा ज्यादा है। इसमें एक हजार रुपये का कांन्ट्रब्यूशन करने वालों के संख्या 85 पर्सेंट है।
सितंबर में आएगी बैलेंस लाइफसाइकल स्कीम
मोहंती ने बताया कि जागरुकता को बढ़ाया जा रहा है और अनौपचारिक सेक्टर्स को शामिल करने पर थोड़ा जोर दे रहे हैं, क्योंकि इसमें सब्सक्राइबर को 45 साल की उम्र तक इक्विटी फंड में अधिक निवेश राशि आवंटित करने की सुविधा मिलेगी। इससे उन्हें रिटायरमेंट तक एक बढ़िया फंड तैयार करने में मदद मिलेगी। यह सितंबर तक आएगा।
30 पर्सेंट T+0 से हो रहा
मोहंती के मुताबिक जुलाई से सब्सक्राइबर को ज्यादा लाभ देने के मकसद से लाई गई T+0Ḥ योजना लोगों को बहुत रास आ रही है। वे उसे दिन की एनएवी पा रहे हैं, जिस दिन पैसा निवेश किया गया है। यही वजह है कि 30 पर्सेंट T+0Ḥ के तहत निवेश हो रहा है। हालांकि उन्होंने बताया कि गारंटी के अलावा कई और मुद्दों के चलते अभी मिनिमम एश्योर्ड प्लान की रुपरेखा नहीं बनाई गई है और इसमें अभी बहुत वक्त लगेगा।
75 पर्सेंट वाली स्लैब बदलने का प्लान नहीं
मोहंती से यह पूछने पर कि 36 पर्सेंट के रिटर्न के चलते काफी लोग इसमें आना चाहते हैं। तो क्या टियर वन वाली 75 पर्सेंट वाली स्लैब को बदलने का प्लान है? मोहंती ने कहा कि उम्र बढ़ने के साथ रिस्क बढ़ती है तो इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। टैक्स बेनिफिट के चलते यह लोकप्रिय है। जिन्हें 100 पर्सेंट इक्विटी चाहिए, वे टियर 2 में जा सकते हैं।
नई दिल्ली: कथित तौर पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप में घिरे गौतम अडानी को लेकर पूर्व अटॉर्नी जनरल और सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि…
नई दिल्ली: कोका कोला और पेप्सी के बाद अब मुकेश अंबानी ने पारले और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर ,…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के हाथ से बड़ी तेल रिफाइनरी लगभग फिसल गई है। यह रिफाइनरी रत्नागिरी में लगाई जानी थी। अब सरकार ने इसे यहां लगाने ने लगभग मना कर दिया…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट कब किसे रातों रात करोड़पति बना दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। कई बार यह तगड़ा नुकसान भी कर देती है। पिछले महीने यानी अक्टूबर का आखिर…
नई दिल्ली: ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल आज बहुत खुश होंगे। कारण है एक डिसीजन से उनकी कंपनी के शेयर में आई बंपर तेजी। आज बुधवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर…
नई दिल्ली: अमेरिका की नीतियों में बदलाव और चीन की अनिश्चित विकास दर के चलते 2025 में उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए मुश्किल समय आने वाला है। जेपी मॉर्गन ने अपनी वार्षिक…