रांची। रांची जिला के 51 प्रदूषण जांच केन्द्रों को जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश के द्वारा नोटिस जारी किया गया है। इस सभी प्रदूषण जांच केन्द्रों को जिला परिवहन पदाधिकारी ने अविलंब ऑनलाइन पीयूसी सर्टिफिकेट इश्यू करने का आदेश दिया है। आदेश की अवहेलना करने पर कार्रवाई करते हुए पीयूसी सेंटर का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा।सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार जिले के सभी पेट्रोल पंप पर पीयूसी की स्थापना किया जाना अनिवार्य है। रांची जिला में कुल 160 प्रदूषण जांच केंद्र में से 51 को जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा नोटिस कर जल्द से जल्द ऑनलाइन पीयूसी सर्टिफिकेट इश्यू करने को कहा गया है। साथ ही सभी को कहा गया कि राज्य सरकार को दी जाने वाली राशि जमा करने की प्रक्रिया विभागीय वेबसाइट के अंतर्गत उपलब्ध है। उक्त फीस प्रत्येक माह की 15वीं तारीख एवं अंतिम कार्य दिवस (अवकाश की स्थिति में अगले कार्य दिवस) को सरकारी कोष में जमा करते हुए प्रदूषण प्रमाण पत्र से संबंधित राजस्व प्रतिवेदन कार्यालय में निश्चित रूप से समर्पित करने का भी निदेश दिया गया।