निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने IPO लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल किए हैं। कंपनी इस IPO के जरिए 3,000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी। इस कंपनी को पहले मैक्स बूपा लाइफ इंश्योरेंस के नाम से जाना जाता था।
ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी फ्रेश शेयर्स के जरिए 800 करोड़ रुपए और ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 2,200 करोड़ रुपए जुटाएगी। OFS के माध्यम से, बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स पीटीई, ₹320 करोड़ जुटाने के लिए अपनी 62.27% हिस्सेदारी बेचेगी। फेटल टोन LLP 1,880 करोड़ रुपए के लिए 27.86% हिस्सेदारी बेचेगी।
सॉल्वेंसी लेवल को मजबूत करने में होगा जुटाई रकम का इस्तेमाल
फ्रेश शेयर से जुटाई रकम का इस्तेमाल सॉल्वेंसी लेवल को मजबूत करने और जनरल कॉर्पोरेट पर्पज के लिए किया जाएगा। कंपनी नेट ऑफर का 75% क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) को देगी, जबकि 15% शेयर्स नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए अवेलेबल होंगे। रिटेल निवेशकों के लिए 10% शेयर्स रिजर्व हैं।
कंपनी का मार्च 2024 तक 10,460 हॉस्पिटल्स का नेटवर्क
कंपनी का मार्च 2022 में 8,562 हॉस्पिटल्स का नेटवर्क था जो मार्च 2024 में बढ़कर 10,460 हॉस्पिटल्स का हो गया। इसमें कैशलेस ट्रिटमेंट प्रोवाइड करने वाला सबसे बड़ा नेटवर्क है।
कंपनी के शेयरों को BSE और NSE पर लिस्ट किया जाएगा
निवा बूपा के IPO के लिए ICICI सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल, HDFC बैंक और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। वहीं केफिन टेक्नोलॉजीज ऑफर की रजिस्ट्रार है। कंपनी के इक्विटी शेयरों को BSE और NSE पर लिस्ट किया जाएगा।