मुंबई । बॉलीवुड
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत
की मौत मामले
में ड्रग्स कनेक्शन
सामने आने के
बाद नारकोटिक्स कंट्रोल
ब्यूरो (एनसीबी) ने धर्मा
प्रोडक्शन के पूर्व
कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि
प्रसाद को गिरफ्तार
कर लिया है।
क्षितिज प्रसाद पर एनसीबी
का आरोप है
कि उन्होंने 3 महीने
में कई बार
गांजा खरीदा था।
इस बीच क्षितिज
रवि प्रसाद ने
एनसीबी पर कई
गंभीर आरोप लगाए
हैं। क्षितिज के
मुताबिक, जांच एजेंसी
उन पर बॉलीवुड
एक्टर रणबीर कपूर,
अर्जुन रामपाल और डीनो
मोरिया का नाम
लेने का दबाव
बना रही है।
क्षितिज ने अपनी याचिका में एजेंसी पर आरोप लगाए हैं कि उन्हें प्रताड़ित किया गया और उन पर बॉलीवुड अभिनेताओं के नाम लेने का दबाव बनाया गया। प्रसाद ने अपनी याचिका में कहा मुझ पर डीनो मोरिया, अर्जुन रामपाल और रणबीर कपूर का नाम लेने का दवाब बनाया गया। जबकि, मैंने उन्हें बार-बार कहा कि मैं इन लोगों को नहीं जानता हूं। मुझे इन पर किसी भी तरह के आरोपों की कोई जानकारी नहीं है।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रसाद के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट को बताया था कि एजेंसी द्वारा उनके क्लाइंट को करण जौहर का नाम लेने के लिए परेशान किया जा रहा है और उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है। क्षितिज प्रसाद के वकील ने हाईकोर्ट को बताया कि एजेंसी द्वारा पूछताछ के दौरान करण जौहर और उनके टॉप के एक्ज़ीक्यूटिव्स को फंसाने के लिए उनके क्लाइंट के साथ जोर-जबरदस्ती की गई। उन पर दवाब बनाया गया।
जांच एजेंसी पर आरोप लगाते हुए सतीश मानशिंदे ने कहा क्षितिज से कहा गया कि अगर वह अपने बयान में करण जौहर का नाम लेते हैं तो ऐसी स्थिति में उन्हें छोड़ दिया जाएगा। इस बीच, शनिवार को क्षितिज को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें 6 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।