यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले बैंक कर्मचारी शुक्रवार को भोपाल में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के जोनल ऑफिस के सामने प्रदर्शन करेंगे। कर्मचारी शाम 5:15 बजे प्रदर्शन स्थल पर इकट्ठे होंगे और नारेबाजी करेंगे। वे विभिन्न बैंकों में खाली पदों को भरने, बैंकों में 5 दिन का सप्ताह लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर 24 एवं 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर रहे हैं।
यह प्रदर्शन मध्य प्रदेश यूएफबीयू के कॉर्डिनेटर वीके शर्मा के नेतृत्व में होगा। जिसमें भोपाल की सभी सरकारी बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे। बता दें कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 24 और 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का आह्वान किया है। यदि सरकार नहीं मानी, तो हड़ताल होगी, जिससे दो दिन बैंकों में कामकाज प्रभावित रहेगा।
कर्मचारियों की मांगें ...