एक झटके में अरबपति बन जाएंगी नमिता थापर, जानिए कैसे
Updated on
01-07-2024 05:11 PM
नई दिल्ली: एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) का आईपीओ 3 जुलाई को खुलेगा और इस पर 5 जुलाई तक बोली लगाई जा सकती है। प्रमोटर ग्रुप का हिस्सा और शार्क टैंक फेम नमिता थापर की इस आईपीओ के जरिए लॉटरी लगने वाली है। वह इस आईपीओ के जरिए लगभग 127 करोड़ रुपये कमाएंगी। थापर ने 3.44 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर एमक्योर के शेयर खरीदे थे। वह इस आईपीओ में ओएफएस के तहत करीब 12.68 लाख शेयर बेचेंगी। 1,008 रुपये के ऊपरी मूल्य बैंड को ध्यान में रखते हुए इस हिस्सेदारी बिक्री से उन्हें करीब 127 करोड़ रुपये मिलेंगे। मार्च 2024 तक थापर के पास कंपनी में लगभग 63 लाख शेयर या 3.5% हिस्सेदारी है। इस आईपीओ में 800 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। ओएफएस के जरिए प्रमोटर्स तथा मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1.14 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी।
ओएफएस के तहत अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले अन्य लोगों में प्रमोटर सतीश मेहता और निवेशक बीसी इन्वेस्टमेंट IV लिमिटेड शामिल हैं जो अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी बेन कैपिटल से जुड़ी है। कंपनी का कहना है कि इस इश्यू से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल ऋण के भुगतान तथा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। पुणे की कंपनी एमक्योर फार्मा कई दवाओं का विकास, विनिर्माण और मार्केटिंग में लगी हुई है। आरएंडडी पर आधारित इस कंपनी के पास कई तरह के प्रॉडक्ट्स हैं। इसका बिजनस 70 से अधिक देशों में फैला है।
कंपनी का परफॉरमेंस
ग्लोबल फार्मा मार्केट में कैलेंडर वर्ष 2023 और 2028 के बीच लगभग 5.0% से 5.5% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर से ग्रोथ जारी रहने की उम्मीद है। कैलेंडर वर्ष 2028 में इसके करीब 1,950 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष के 5,985 करोड़ रुपये के मुकाबले 11% बढ़कर 6,658 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट पिछले साल के 562 करोड़ रुपये के मुकाबले 6% घटकर 527 करोड़ रुपये रह गया। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेफरीज इंडिया, एक्सिस कैपिटल और जेपी मॉर्गन इंडिया इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।
नई दिल्ली: कथित तौर पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप में घिरे गौतम अडानी को लेकर पूर्व अटॉर्नी जनरल और सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि…
नई दिल्ली: कोका कोला और पेप्सी के बाद अब मुकेश अंबानी ने पारले और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर ,…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के हाथ से बड़ी तेल रिफाइनरी लगभग फिसल गई है। यह रिफाइनरी रत्नागिरी में लगाई जानी थी। अब सरकार ने इसे यहां लगाने ने लगभग मना कर दिया…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट कब किसे रातों रात करोड़पति बना दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। कई बार यह तगड़ा नुकसान भी कर देती है। पिछले महीने यानी अक्टूबर का आखिर…
नई दिल्ली: ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल आज बहुत खुश होंगे। कारण है एक डिसीजन से उनकी कंपनी के शेयर में आई बंपर तेजी। आज बुधवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर…
नई दिल्ली: अमेरिका की नीतियों में बदलाव और चीन की अनिश्चित विकास दर के चलते 2025 में उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए मुश्किल समय आने वाला है। जेपी मॉर्गन ने अपनी वार्षिक…