तीसरे दिन अपर सर्किट में फंसा मुकेश अंबानी की कंपनी का शेयर, 5 साल में 5000% से ज्यादा रिटर्न
Updated on
22-07-2024 02:43 PM
नई दिल्ली: भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के मालिकाना हक वाली कंपनी लोटस चॉकलेट (Lotus Chocolate) के शेयरों ने आज लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट छू लिया। पिछले तीन सत्र में कंपनी के शेयरों में 15 फीसदी तेजी आई है। यह रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (RCPL) की सब्सिडियरी कंपनी है। RCPL देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) की सहयोगी कंपनी है। रिलायंस रिटेल की कमान मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के पास है। लोटस चॉकलेट का शेयर हफ्ते के पहले दिन मार्केट खुलते ही पांच फीसदी की तेजी के साथ 811.10 रुपये पर पहुंच गया जो इसका ऑल-टाइम हाई लेवल है। पिछले सत्र में यह 772.50 रुपये पर बंद हुआ था।
लोटस चॉकलेट का पहली तिमाही में मुनाफा कई गुना बढ़कर 9.41 करोड़ रुपये पहुंच गया जो पिछले साल की समान तिमाही में 20 लाख रुपये था। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 32.21 करोड़ रुपये से बढ़कर 141.31 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसशेयर ने पिछले पांच साल में 5,000 परसेंट से अधिक रिटर्न दिया है। अगर किसी ने पांच साल पहले इसमें एक लाख रुपये लगाए होते तो आज उसके निवेश की वैल्यू 51 लाख रुपये होती। 19 जुलाई 2019 को इसकी कीमत 15 रुपये थी। लेकिन रिलायंस और मुकेश अंबानी का नाम जुड़ने के बाद इस शेयर में काफी तेजी आई है। पिछले एक साल में इस शेयर में 235% फीसदी उछाल आई है। इस साल इस शेयर में करीब 154.53% तेजी आई है।
कितने में हुई थी डील
लोटस चॉकलेट्स चॉकलेट, कोको प्रोडक्ट्स और कोको डेरिवेटिव बनाती है। कंपनी के प्रोडक्ट स्थानीय बेकरी से लेकर विदेशों तक दुनियाभर में चॉकलेट कंपनियों और चॉकलेट यूजर्स को सप्लाई किए जाते हैं। कंपनी की स्थापना 1988 में हुई थी। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने इस कंपनी में 51% हिस्सेदारी खरीदी थी। यह सौदा पिछले साल मई में पूरा हुआ था। यह डील 74 करोड़ रुपये में हुई थी। रिलायंस ने 113 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लोटस चॉकलेट के शेयर खरीदे थे। RCPL ने अपना ब्रांड इंडिपेंडेंस (Independence) लॉन्च किया है। इसे पूरे देश में लॉन्च करने की योजना है।
नई दिल्ली: कथित तौर पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप में घिरे गौतम अडानी को लेकर पूर्व अटॉर्नी जनरल और सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि…
नई दिल्ली: कोका कोला और पेप्सी के बाद अब मुकेश अंबानी ने पारले और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर ,…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के हाथ से बड़ी तेल रिफाइनरी लगभग फिसल गई है। यह रिफाइनरी रत्नागिरी में लगाई जानी थी। अब सरकार ने इसे यहां लगाने ने लगभग मना कर दिया…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट कब किसे रातों रात करोड़पति बना दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। कई बार यह तगड़ा नुकसान भी कर देती है। पिछले महीने यानी अक्टूबर का आखिर…
नई दिल्ली: ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल आज बहुत खुश होंगे। कारण है एक डिसीजन से उनकी कंपनी के शेयर में आई बंपर तेजी। आज बुधवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर…
नई दिल्ली: अमेरिका की नीतियों में बदलाव और चीन की अनिश्चित विकास दर के चलते 2025 में उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए मुश्किल समय आने वाला है। जेपी मॉर्गन ने अपनी वार्षिक…