Select Date:

एमपी का लोकपर्व भगोरिया अब राजकीय उत्सव:मोहन यादव बोले-सीएम हाउस आए नर्तक

Updated on 05-03-2025 01:02 PM

भोपाल में सीएम हाउस पर आयोजित जनजातीय देवलोक महोत्सव में सीएम डॉ. मोहन यादव ने लोक पर्व भगोरिया को राजकीय उत्सव के तौर पर मनाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा-सीएम हाउस आए नर्तक, वादक दलों के हर कलाकार के खाते में 5-5 हजार रुपए डाले जाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने कहा कि आदिवासियों को चुनाव के पहले सीएम हाउस बुलाया जाता था। इस पर सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि अगले चुनाव में आप जिसे कहोगे उसे पहले ही जनप्रतिनिधि तय कर देंगे।

इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से आदिवासी समाज के पटेल, पुजारा, तडवी, भगत, भूमक, पंडा और धर्माचार्य शामिल हुए। समाज के युवाओं-युवतियों ने अलग-अलग पारंपरिक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी। बैगा, कोरकू, गोंड जनजाति के प्रतिनिधि मंच पर मौजूद रहे।

सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके, मंत्री विजय शाह, नागर सिंह चौहान, विधायक भगवान दास सबनानी और आदिवासी समाज के पंडा पुजारियों के साथ बड़ा देव की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

शाह बोले-कोई सम्मान करता है तो चुनाव के पहले करता है जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं 35 साल से देख रहा हूं कि हमारे जनजातीय वर्ग का कोई सम्मान करता है, तो चुनाव के पहले करता है। हमको सीएम हाउस चुनाव के पहले बुलाया जाता था।

सीएम ने कहा- अभी चुनाव नहीं, फिर भी सबको बुलाया सीएम मोहन यादव ने मंत्री विजय शाह की बात पर कहा- विजय भैया, आपने कहा कि जब चुनाव आते थे तो लोग हमको बुलाते थे। मैं आपको डंके की चोट पर कह रहा हूं, आने वाले चुनाव के पहले आप जिन-जिनको कहोगे, हम उन सबको पहले से ही आपके बीच में जनप्रतिनिधि बनने के लिए तय कर देंगे।

यह बात सही है कि अभी चुनाव नहीं हैं, लेकिन फिर भी हमने सबको बुलाया है। क्योंकि चुनाव जीतने में सबकी सहभागिता रही है। ऐसे में अब मेरा फर्ज बनता है कि उनको बुलाकर उनके साथ उत्सव मनाएं।

होली में जनजातियों के इस त्योहार का अलग आनंद है सीएम मोहन यादव ने आदिवासियों के भगोरिया की तारीफ करते हुए कहा होली में जनजातियों के इस त्योहार का अलग आनंद है। लोग काला चश्मा तो कई बार रात में भी नहीं उतारते। कहीं ताड़ी का प्रसाद है। आलीराजपुर जाओ तो आपकी खुशबू में ही मजा आने लगता है। आदिवासी समाज को देख लो आनंद आ जाता है। अपनी संस्कृति, जंगल-जमीन, जमीर बचाने के लिए आदिवासी समाज डटकर खड़ा रहा है।

आदिवासियों के लिए पीएम मोदी ने अच्छा काम किया सीएम ने कहा कि हमने रानी दुर्गावती के नाम पर पहली कैबिनेट की बैठक जबलपुर में की। जिस टंट्या मामा को अंग्रेज पता नहीं क्या-क्या कहते थे। हमने आदर्श स्थापित करने खरगोन में टंट्या मामा के नाम पर विश्वविद्यालय शुरू किया।

मोदी जी ने आदिवासी समाज के लिए अद्भुत काम किया। इसी बजट में मजरा टोला, फलिया में भी सड़क बनाने की घोषणा की है। जल जीवन मिशन की मंत्री आपकी समाज से हैं। नागर सिंह और भाभी जी की तो आदर्श जोड़ी है। भाई मंत्री, भाभी सांसद। हमारे अच्छे लोग मैदान में आते हैं। हजारों लाखों वोटों से जीतते हैं।

सीएम ने कार्यक्रम में ये भी कहा-

  • दूध उत्पादन को बढ़ावा देने 5 रुपए प्रति लीटर बोनस दिया जाएगा।
  • पीएम आवास से जो छूटे हैं, सर्वे कराकर उन्हें भी पक्के मकान देंगे।
  • सरकारी बसें बंद हो गईं थी। इस बजट के माध्यम से सरकारी बसों की सुविधा शुरू की जाएगी।
  • भगोरिया जैसे जनजातीय पर्व राजकीय उत्सव के तौर पर मनाए जाएंगे।
  • सीएम हाउस आए नर्तक, वादक दलों के हर कलाकार के खाते में 5-5 हजार रुपए डाले जाएंगे।
  • 931 कलाकारों के खातों में 46 लाख 55 हजार रुपए की राशि डाली जाएगी।
  • पेसा की प्रति ग्राम सभा के मान से 3 हजार रुपए से कुल 11596 पेसा ग्राम सभाओं में 3 करोड़ 47 लाख की राशि डाली जाएगी।

आदिवासी संस्कृति के लिए कार्यक्रम मील का पत्थर केंद्रीय राज्यमंत्री डीडी उइके ने कहा हमारे आदिवासियों का ग्रंथ है ऋग्वेद। भगवान राम जब वन गए तो हमारी शबरी माता के आश्रम गए। उस समय जंगल में सभी राजा आदिवासी हुआ करते थे। वानर का अर्थ है वन में रहने वाला। खाटूश्याम आदिवासी समाज की बेटी हिडिंबा के वंश के हैं।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 May 2025
भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच भोपाल पूरी सतर्कता के साथ आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। आम लोगों में घबराहट का माहौल नहीं है, लेकिन सुरक्षा और…
 10 May 2025
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस शनिवार को भोपाल आएंगे। वे यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में होने वाली मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र अंतर्राज्यीय नियंत्रण मंडल की 28वीं बैठक में शामिल होंगे।…
 10 May 2025
दिल्ली की फर्म से उपकरण खरीदकर उसका भुगतान नहीं किए जाने के मामले में न्यायालय के नजारत विभाग के कर्मचारियों ने शुक्रवार को राज्य शासन के पशुपालन एवं डेयरी विभाग…
 10 May 2025
प्रदेश में दैनिक वेतन भोगी और अस्थायी कर्मचारियों को नियमित किए जाने के लिए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से कार्ययोजना मांगी है। इस कार्ययोजना की जानकारी देने और अमल करने…
 10 May 2025
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनावपूर्ण हालात के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार रात में प्रदेश के सभी कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को अलर्ट मोड पर रहने के…
 10 May 2025
भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के माहौल में पहली बार भोपाल के शहर काजी मुश्ताक अली नदवी का बयान सामने आया है। उन्होंने देशवासियों से शांति, अमन और भाईचारे की…
 10 May 2025
राजधानी की जिला अदालत में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार श्रीवास्तव ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर…
 10 May 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में टीआईटी कॉलेज की हिंदू छात्राओं के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के सनसनीखेज मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस मामले में पुलिस…
 10 May 2025
भोपाल। भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को सुबह उच्च स्तरीय और देर शाम कलेक्टर व पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। इसमें…
Advertisement