मयंक यादव पंजाब के खिलाफ भी प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे, जबकि अब बेंगलुरु के खिलाफ भी उन्होंने इस अवॉर्ड को अपने नाम किया। इस तरह आईपीएल करियर के शुरुआती 2 मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
जिस गेंद पर मयंक ने कैमरून ग्रीन का स्टंप उखाड़ा वह सिर्फ इत्तेफाक नहीं है। मयंक में वो ताकत है कि वह एक ही टप्पे पर लगातार गेंद कर सकते हैं। यही वजह है कि दो मैचों में लगातार उन्होंने 3-3 विकेट झटके।
आईपीएल में परफॉर्म करना इंटरनेशनल टीम का टिकट पक्का माना जाता है। इंटरनेशनल लेवल के बल्लेबाजों को छकाने का मतलब है कि मयंक यादव अब टीम इंडिया में एंट्री के करीब हैं। सिलेक्टर्स पैनी निगाह गड़ाए बैठे होंगे। अगर वह टी-20 वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्ट हों तो हैरानी की बात नहीं होनी चाहिए।
आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले कई नामों की चर्चा थी, लेकिन मयंक यादव का दूर-दूर तक नाम नहीं था। अब जब उन्हें लखनऊ सुपरजाइंट्स ने मौका दिया तो उन्होंने इस तरह से परफॉर्म किया कि हर कोई उनके बारे में बात कर रहा है।
लखनऊ सुपरजाइंट्स को मयंक यादव के रूप में हीरा मिल गया है। आईपीएल 2022 की नीलामी में टीम ने उन्हें सिर्फ 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन अभी तक छुपाकर रखा था। बड़े-बड़े स्टार जहां एक भी मैच नहीं जितवा पाते वहीं, 20 लाख के मयंक ने दो मैच टीम की झोली में डाल दिए हैं।
मयंक यादव बिहार के सुपौल के रहने वाले हैं, लेकिन उनकी फैमिली दिल्ली में किराए के मकान में रहती है। मयंक को लॉकडाउन आर्थिक रूप से संघर्ष करना पड़ा था। हालांकि, उनका भविष्य शानदार दिख रहा है।
साउथ अफ्रीका के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक मोर्ने मोर्कल लखनऊ सुपरजाइंट्स के बॉलिंग कोच हैं। उनके पास ज्ञान का भंडार है। वह मयंक से लंबे समय तक बात करते दिखाई देते हैं। नेट से लेकर मैच तक मिले ज्ञान से ही मयंक सुनामी ला रहे हैं।
मयंक यादव सफलता की सीढ़ी तेजी से चढ़ रहे हैं। वह आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। अगर वह अगले मैच में टॉप पर दिखई दें तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।
एक ओर जहां मयंक यादव की तूती बोल रही है तो दूसरी ओर उमरान मलिक सीन से गायब हो गए हैं। इस सीजन में मयंक के नाम सबसे तेज गेंद 156.7 kmh का रिकॉर्ड है।
मयंक यादव पंजाब के खिलाफ भी प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे, जबकि अब बेंगलुरु के खिलाफ भी उन्होंने इस अवॉर्ड को अपने नाम किया। इस तरह आईपीएल करियर के शुरुआती 2 मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं।