Select Date:

कई अधिकारी आए और चले गए, लेकिन यातायात व्यवस्था नही सुधार पाए

Updated on 08-06-2023 08:35 PM

कवर्धा । जिले में 18 कलेक्टर 19 एसपी और 27 सीएमओ आए और चले गए किन्तु नगर के प्रमुख मार्गों की यातायात व्यवस्था नही सुधार पाए। कई क्लेक्टर, एसपी और सीएमओ तो अपना अपना नया नया प्रयोग कर चले गए परन्तु नवीन बाजार से गुरुनानक गेट, ऋषभ देव चौक होते हुए सराफा लाइन तक की व्यस्ततम सड़क को दूकानदारो के कब्जे से मुक्ति नहीं दिला पाए। मनमर्जी के मालिक दुकानदार दिखेगा तो बिकेगा के सूत्र वाक्य को अपनाते मेन रोड की प्रमुख व व्यस्ततम सड़क पर ही कब्जा जमाते दुकानों का सामान सड़कों पर रख दुकानदारी कर रहे है ठेले वालो पर लाठियां भांजने वाले प्रशासन को यह दिखाई नही देना समझ से परे है। सड़को पर लखपति-करोड़पति दुकानदारों के कब्जे व सामान के चलते मार्ग संकरा होने से राहगीरों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस ओर पालिका प्रशासन व यातायात विभाग का ध्यान नही जाना चिंताजनक है।

नगर के व्यस्ततम एवं प्रमुख मार्ग नवीन बाज़ार से गुरूनानक गेट , आजाद चौक ,  महावीर स्वामी चौक , ऋषभ देव चौंक , होते हुए सराफा लाइन तक प्रमुख बाजार व दुकानें होने के कारण उक्त मार्ग पर यातायात का भारी दबाव रहता है । जिसके चलते उक्त मार्ग को कुछ सालो पहले तत्कालिन कलेक्टर द्वारा एकांगी मार्ग घोषित करते हुये प्रात: 9 से रात्रि 9 बजे तक भारी वाहनों एवं चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई थी ताकि मार्ग के यातायात के दबाव को कम किया जा सके साथ ही समय समय पर अधिकारियों की टोली व्यापारियों से अपना सामान सडक़ों की बजाय दुकानों में रखने का आग्रह करती रहती है किंतु दुकानदारों की हठधर्मिता के चलते सड़कें दुकानदारों के कब्जे से मुक्त नहीं हो पाई । दुकानदार दिखेगा तो बिकेगा कह आपसी कंपीटिशन के चलते लाखो की आलीशान दुकान होने के बावजूद दुकानों का सामान और बोर्ड सडक़ो पर रख फुटपाथिया तौर पर दुकान संचालित कर रहे हैं जिससे अच्छा खासा चौड़ा मार्ग भी सकरी गली बन गया है । राहगीर , ग्राहक व वाहन मालिक खासे परेशान हैं । सामानों को वाहन से ठोकर लगते ही दुकानदार एवं वाहन चालक से झगड़ा होना आम है । कुछ दुकानदार तो मारपीट पर भी उतारू हो जाते हैं इस समस्या को सुलझाने पालिका व यातायात विभाग के साथ साथ प्रशासन अब तक नाकाम व नकारा साबित हो रहा है । पालिका प्रशासन व यातायात विभाग एक दूसरे के सर पर दोषारोपण कर अपनी जिम्मेदारियों से बच रहे हैं प्रशासन की सुगम यातायात व्यवस्था के लिये बनाई गई एकांगी मार्ग योजना पहले ही ध्वस्त हो चुकी है । पालिका , पोलिस व प्रशासन को प्रमुख मार्गों के कब्जे एवं मार्गों पर रखा दुकानदारों का सामान क्यों दिखाई नहीं दे रहा है समझ से परे है , जबकि उक्त मार्ग में जिले का लगभग हर आला अधिकारी और कर्मचारी एवं उनके परिजनों का शापिंग करने आना जाना लगा रहता है ।

नवींन बाजार से मार्केट की रोड के अलावा ठाकुरदेव चौक से दर्रीपारा रोड मार्ग पर बैंक की शाखाओं और एटीएम मशीन की भरमार है जिसके चलते दिन में दर्जनों बार जाम लगे रहता है । दर्रीपारा मार्ग में भी बगैर पार्किंग के बैंक खोलने की परमिशन दिया जाना अनेको सन्देह को जन्म दे रहा है आखिर कैसे तत्तकालीन अधिकारियो ने बगैर पार्किंग के बैंक संचालन की अनुमति प्रदान की जांच का विषय है ।

जागरूक नागरिकों राजू , ऋषि , प्रशांत , हिमांशु , रितिक , भागवत , भरत आदि ने चर्चा पर बताया कि कानून का डंडा सिर्फ गरीबो के ठेले झोपड़ी पर चलता है पर सड़क पर दुकान दारो के कब्जे के चलते संकरी हुई सड़को में दूरी कैसे बनाये कोई नही बता रहा । प्रशासन इन पर कार्यवाही क्यों नही कर पाता समझ से परे है । प्रशासन से लोगो ने अनुरोध किया है कि सड़क लाखो की पक्की दुकानों के बावजूद फुटपाथ छाप दुकानदारी करने वालो पर शासन प्रशासन को नकेल कस इनके अवैध कब्जे से सड़क को मुक्त कराने कठोर कदम उठाना चाहिए ।

इस मामले में चर्चा के बाद कवर्धा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि नगर के प्रमुख मार्गों की यातायात की समस्या को ले कर यातायात विभाग के साथ समन्वय बना कर व व्यपारियो को समझाइश दे कर व्यवस्था सुधारी व कार्यवाही की जाएगी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 January 2025
बलौदाबाजार।  कलेक्टर एवं अधिकारी दीपक सोनी ने मंगलवार को संयुक्त  जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक क़ी। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा…
 22 January 2025
बलौदाबाजार।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं गणतंत्र दिवस क़ी तैयारी के सम्बन्ध में…
 22 January 2025
कोरबा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के दौरान राजनीतिक दलों एवं उनके अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार करने…
 22 January 2025
गरियाबंद । जिले के कुल्हाड़ी घाट जंगल में हुए मुठभेड़ में मारे गए सभी 14 नक्सलियों के शव रायपुर लाए गए हैं। सुबह 5 बजे के करीब इन शवों को रायपुर…
 22 January 2025
सुकमा। 36 वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 अंतर्गत यातायात जागरूकता अभियान दिनांक 01 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत जिले मे विभिन्न जागरूकता…
 22 January 2025
भिलाई । पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता की घोषणा के बाद से ही शहर में कई पाबंदियां शुरू हो गई हैं। अब यहां से अपने साथ…
 22 January 2025
रायपुर।  रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के बेटे आदित्य अग्रवाल के विवाह समारोह में उनकी राजनीतिक चमक की झलक देखने को मिली। विवाह समरोह में लगातार दो दिनों से राष्ट्रीय…
 22 January 2025
रायपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जनवरी को रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में ‘कल्पनाएं: बेहतर भारत की’ कार्यक्रम में एनआईटी, आईआईटी और आईआईएम के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए…
 22 January 2025
भिलाई। दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में एक टाटा एस (छोटा हाथी) गाड़ी ने गली में खेल रहे 4 साल के मासूम को कुचल दिया।इससे उसकी जान चली गई।…
Advertisement