मदरसे में पढ़ाई, फौज की नौकरी और 91 साल की उम्र में प्यार DLF से विदा हुए केपी की कहानी
Updated on
02-08-2023 02:50 PM
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी लिस्टेड रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ (DLF) के एमेरिटस चेयरमैन कुशलपाल सिंह यानी केपी सिंह (KP Singh) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने कंपनी ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। जून तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक 93 साल के सिंह की कंपनी में 0.59 फीसदी हिस्सेदारी थी। इसे उन्होंने 504.21 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 731 करोड़ रुपये में बेच दिया है। डीएलएफ की स्थापना केपी सिंह के ससुर ने की थी लेकिन इसे बुलंदियों पर पहुंचाने का श्रेय सिंह को ही जाता है। वह करीब 50 साल तक इस कंपनी के सर्वेसर्वा रहे। आज यह देश की सबसे बड़ी लिस्टेड रियल एस्टेट कंपनी है। अब उनके बेटे राजीव सिंह इसकी कमान संभाल रहे हैं।
सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी शुरुआती पढ़ाई बुलंदशहर में एक मदरसे में की थी। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की और इंडियन आर्मी में शामिल हो गए। साल 1961 में उन्होंने सेना की नौकरी छोड़कर मोटर और बैटरी बनाने के बिजनस में कदम रखा। साल 1975 में परिवार के कहने पर उन्होंने डीएलएफ को रिवाइव करने का बीड़ा उठाया। इसकी स्थापना उसके ससुर चौधरी राघवेंदर सिंह ने 1946 में की थी। इस कंपनी ने बंटवारे के बाद पाकिस्तान से भारत आए लोगों के लिए दिल्ली में 21 कॉलोनीज बनाई थी। लेकिन 1975 में यह बंद होने के कगार पर पहुंच गई थी।
डीएलएफ को बुलंदियों पर पहुंचाया
केपी सिंह के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि लोगों से जमीन कैसे खरीदी जाए क्योंकि उनके पास इसके लिए पैसे नहीं थे। वह लोगों का भरोसा जीतने में कामयाब रहे और उन्होंने डीएलएफ को बुलंदियों पर पहुंचा दिया। उनका कहना है कि इस काम में उन्हें सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली। उन्होंने डीएलएफ को दिल्ली की सीमा से बाहर निकाला। गुरुग्राम में कंपनी ने कई प्रोजेक्ट्स बनाए हैं। साल 2020 में केपी सिंह ने डीएलएफ के चेयरमैन की कुर्सी छोड़ दी। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक केपी सिंह की नेटवर्थ 11.2 अरब डॉलर है। वह दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 184वें और भारतीय अमीरों में 14वें नंबर पर हैं। इसके साथ ही वह देश के सबसे अमीर रियल एस्टेट कारोबारी हैं।
हाल में केपी सिंह उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में एक बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि उन्हें एक नई पार्टनर मिल गई है। उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुशकिस्मत वाला हूं कि मुझे इस उम्र में एक नई पार्टनर मिल गई है। उसका नाम शीना है। वो मेरी जिंदगी के सबसे अच्छे लोगों में से एक है। वो मुझे प्रेरित करती है। हर कदम पर मेरा साथ देती है। केपी सिंह ने कहा कि शीना अब मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। केपी सिंह की पत्नी की साल 2018 में कैंसर से मौत हो गई थी।
क्लियर टाइटल इंश्योरेंस" (Clear Title Insurance) का मतलब है संपत्ति के स्वामित्व के मामले में किसी भी कानूनी समस्या या विवाद से बीमा सुरक्षा प्राप्त करना। यह एक प्रकार का बीमा है…
टर्म इंश्योरेंस एक प्रकार का लाइफ इंश्योरेंस (जीवन बीमा) है, जो एक खास समय या वर्षों अर्थात अवधि के लिए कवरेज प्रदान करता है। इस प्रकार का लाइफ इंश्योरेंस (जीवन…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों से सतर्क रहने और ग्राहकों के लिए निर्बाध सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाने…
मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच आर्थिक मोर्चे पर भी दिक्कत शुरू हो गई है। कल शाम यानी शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 880 अंक गिर कर बंद…
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में सर्विसेज शुरू करने की हरी झंडी मिल गई है। यह कंपनी सैटेलाइट के जरिए दुनिया के 100 से…
नई दिल्ली/मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच एक सुकूनदेह खबर आई है। पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने वाली सरकारी ऑयल कंपनियों, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन…
नई दिल्ली: पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच शुक्रवार को घरेलू बाजार में काफी गिरावट रही। सेंसेक्स 880 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। इससे भारतीय अरबपतियों की नेटवर्थ में काफी…
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…