Select Date:

लग रहा है जैसे वह यहां बैठे हैं... पिता धीरूभाई को याद करते हुए भावुक हो गए थे मुकेश अंबानी

Updated on 28-08-2023 02:15 PM
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की एजीएम आज हो रही है। वैसे तो देश में हजारों कंपनियां हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा रिलायंस की एजीएम की रहती है। इसकी वजह यह है कि कंपनी के निवेशकों की संख्या 36 लाख से भी ज्यादा है। इस कारण पूरे देश में इसकी सबसे ज्यादा चर्चा रहती है। अमूमन इसमें कंपनी बड़ी-बड़ी घोषणाएं करती है, इसलिए इन्वेस्टर्स के साथ-साथ बाजार को भी इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। कंपनी की एजीएम की शुरुआत रिलायंस के फाउंडर धीरूभाई अंबानी ने की थी। देश में इक्विटी कल्चर को लोकप्रिय बनाने का श्रेय धीरूभाई अंबानी को ही जाता है।

​भावुक हो गए थे मुकेश अंबानी

साल 2017 में रिलायंस की 40वीं एजीएम को संबोधित करते हुए कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने पिता धीरूभाई अंबानी को याद करते हुए भावुक हो गए थे। उनकी मां कोकिलाबेन अंबानी भी अपने आंसुओं को नहीं रोक पाई थीं। धीरूभाई कहा करते थे कि अगर एक फोन कॉल एक पोस्टकार्ड से सस्ता हो जाए तो आप करोड़ों भारतीयों के जीवन में क्रांति ला सकते हैं। रिलायंस जियो ने न केवल फोन कॉल को फ्री कर दिया बल्कि हैंडसेट को भी काफी सस्ता बना दिया।

​आत्मीय रिश्ता

मुकेश अंबानी ने तब कहा था, 'ऐसा लग रहा है जैसे वह यहां बैठे हैं, मुस्करा रहे हैं, मुझसे और आप सबसे बातें कर रहे हैं। वह कह रहे हैं कि अब तुम मेरी जगह हो। रिलायंस को आगे ले जाने और सभी शेयरहोल्डर्स, पार्टनर्स और कर्मचारियों को आगे ले जाने की जिम्मेदारी तुम्हारी है। मुझे पूरी उम्मीद है कि तुम रिलायंस को और ऊंचाई पर ले जाओेगे।' इस पर वहां मौजूद शेयरहोल्डर्स ने We love jio के नारे लगाए। यह रिलायंस के मैनेजमेंट और शेयरहोल्डर्स के बीच की आत्मीयता को दिखाता है।

​कैसे अलग है रिलायंस की एजीएम

अमूमन कंपनियों की एजीएम में इस तरह की भावुक अपील के लिए जगह नहीं होती है। लेकिन रिलायंस की बात ही कुछ और है। यह एजीएम से ज्यादा रॉक कन्सर्ट या बड़े शादी समारोह की तरह होती है। इसका श्रेय रिलायंस के फाउंडर धीरूभाई अंबानी को जाता है। उन्होंने शुरू में ही इस बात को भांप लिया था कि मार्केट में लंबे समय टिकना है तो शेयरधारकों का विश्वास जितना जरूरी है। उन्होंने कभी भी शेयरहोल्डर्स को निराश नहीं किया। 1977 में रिलायंस टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज सात गुना सब्सक्राइब हुआ था।

​रॉकस्टार धीरूभाई अंबानी

इसके बाद रिलायंस ने हर साल एजीएम का आयोजन करना शुरू किया। इसमें कंपनी के आम निवेशकों को बुलाया जाता था। धीरे-धीरे धीरूभाई अंबानी निवेशकों के बीच आईकॉन बन गए। वह रॉकस्टार की तरह निवेशकों के सामने आते थे। ऐसा रॉकस्टार जो गीत नहीं गाता था बल्कि डिविडेंड की घोषणा करता था। वह कंपनी की भविष्य की योजनाएं निवेशकों के सामने एजीएम में रखते थे। 1980 के दशक में वह मुंबई के कूपरेज ग्राउंड में एजीएम का आयोजन करते थे। कई बैंकर और ब्रोकरेज को अब भी वे दिन याद हैं।

​धीरूभाई का विजन

एक रिटायर्ड ब्रोकरेज ने दो साल पहले ईटी से कहा था, 'एस्सार ग्रुप के प्रमोटर शशि रुइया जैसे कई लोग धीरूभाई का एक्शन देखने के लिए कूपरेज जाते थे। वे देखते थे की धीरूभाई निवेशकों से कैसे बात करते हैं। धीरूभाई अपनी बात पर खरा उतरते थे। उन्होंने जो कंपनी बनाई, उसमें निवेशकों ने कभी भी पैसा नहीं गंवाया।' उनकी कोशिश अपने विजन के जरिए छोटे निवेशकों के मन में विश्वास पैदा करना था। सज्जन जिंदल भी रिलायंस की एजीएम को देखने जाते थे ताकि उनसे बिजनस की बारीकियां सीख सकें। अगर कोई धीरूभाई से कोई शिकायत करता तो वह धैर्य से साथ सुनते और जवाब देते थे।

​स्टेडियम में एजीएम

मई 1985 में उन्होंने मुंबई के कूपरेज फुटबॉल ग्राउंड्स को किराए पर लिया था। इसमें रिलायंस की एजीएम आयोजित की गई और 1984 के नतीजे पेश किए गए। इसमें करीब 12,000 शेयरहोल्डर्स ने भाग लिया था। कई तो ग्राउंड पर बैठे हुए थे। यह देश में किसी कंपनी के शेयरहोल्डर्स की सबसे बड़ी मीटिंग थी। इसमें अंबानी ने बताया कि कंपनी के मुनाफे में 58.6 प्रतिशत की बढ़त हुई है। साथ 672 करोड़ से अधिक के कंपनी के नए प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया। इसी मीटिंग में रिलायंस ने अपने नाम के आगे से टेक्सटाइल नाम हटाने को लेकर भी मंजूरी ली गई।

​अब क्या बदला

धीरूभाई अंबानी के दौर में रिलायंस की एजीएम रॉक कन्सर्ट की तरह स्टेडियम में होती थी। मुकेश अंबानी के दौर में भी रिलायंस की एजीएम की चमक जस के तस बरकरार है। लेकिन टेक्नोलॉजी के साथ इसमें कई बदलाव हो गए हैं। जियो 5G और जियो फाइबर जैसे प्रॉडक्ट्स इन्हीं एजीएम में लॉन्च किए गए हैं। अब एजीएम को शेयरधारकों के साथ ही नहीं बल्कि पब्लिक के लिए भी ऑनलाइन और टीवी पर ब्रॉडकास्ट किया जाता है। शायद यही चीज रिलायंस की एजीएम को औरों से अलग करती है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 May 2025
नई दिल्ली: अमेरिका की एयरोस्पेस कंपनी बोइंग के शेयरों में बुधवार को शानदार तेजी आई। कंपनी को कतर एयरवेज से एक बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है। इसे अब तक की सबसे बड़ी डील…
 15 May 2025
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने Apple Inc. के टिम कुक से भारत में प्लांट बनाना बंद करने को कहा है। आईफोन बनाने वाली यह कंपनी भारत में बड़े पैमाने पर…
 15 May 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान हाल में जंग के मुहाने पर पहुंच गए थे। इस तनातनी में तुर्की ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तुर्की ने पाकिस्तान…
 15 May 2025
नई दिल्ली: पाई नेटवर्क क्रिप्टोकरेंसी इस समय काफी चर्चा में है। यह चर्चा इसकी तेजी से बढ़ती और गिरती कीमत को लेकर है। कभी पाई कॉइन की कीमत रातों रात आसमान पर पहुंच जाती है…
 14 May 2025
नई दिल्‍ली: कंगाल पाकिस्‍तान ने हाल में अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में नाक कटाकर जितनी रकम पाई है, भारत को उससे कहीं ज्‍यादा का 'गिफ्ट' मिलने वाला है। अर्थशास्त्रियों का मानना…
 14 May 2025
नई दिल्ली: सरकार बैंकों और दूसरे संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर एक नई प्रक्रिया बना रही है, जिससे फ्रॉड के लिए इस्तेमाल होने वाले 'म्यूल' बैंक अकाउंट्स को सही समय में…
 14 May 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए संघर्ष में तुर्की और अजरबैजान ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था। इस कारण लोगों में इन देशों के खिलाफ नाराजगी है और…
 14 May 2025
नई दिल्ली: सोना तो सोना है। कोयला को भी औद्योगिक जगत में 'काला सोना' कहा जाता है। यूं तो भारत में कोयले की कमी नहीं है, लेकिन यदि क्वालिटी वाले या बढ़िया…
 14 May 2025
मुंबई: वैसे तो इस समय आईपीओ मार्केट सूना पड़ा है। चालू वित्त वर्ष का पहला मेनबोर्ड आईपीओ एथर एनर्जी का आया था। उसमें भी निवेशकों के हाथ जल गए थे। लेकिन अभी…
Advertisement