पटना के इस अपार्टमेंट में मिला शराब का जखीरा, बेउर पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार
Updated on
14-07-2023 01:29 PM
पटना:बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब के मामले लगातार मिल रहे। ताजा मामला पटना के बेऊर से है, पुलिस ने एक बड़े अपार्टमेंट से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। बेउर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कैलाश एनक्लेव अपार्टमेंट में छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। इस कार्रवाई में 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
कैलाश एंक्लेव अपार्टमेंट से मिली शराब
राजधानी पटना में पुलिस के इस एक्शन की काफी चर्चा है। बताया जा रहा कि जिस कमरे में ये कार्रवाई हुई काफी समय से बंद था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर बेउर थाना अध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ छापेमारी का फैसला लिया। जांच टीम ने कैलाश एनक्लेव में छापेमारी किया तो वहां कमरा नंबर 505 में कई बैग रखे हुए थे।
बेउर पुलिस का एक्शन
बेउर थानाध्यक्ष ने बताया कि जब कमरा नंबर 505 की तलाशी ली गई तो उन बैग में भारी मात्रा में महंगी अंग्रेजी शराब रखी हुई थी। इसके बाद वहां मौजूद 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में यह पता चला कि यह दूसरे प्रदेश से शराब लाकर पटना के कई इलाकों में शराब बेचने का काम करते थे। ये रूम नंबर डिलीवरी प्वाइंट बना हुआ था।
पुलिस ने 7 लोगों को पकड़ा
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद आरोपी शराब माफिया की जैसे कमर टूट गई है। इस मामले में पुलिस पदाधिकारी फूलन राम ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर लगातार छापेमारी की जा रही है। उसी का नतीजा है कि कैलाश एनक्लेव में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया। यहां से पुलिस ने कई बैग में भरे अंग्रेजी शराब, टेट्रा पैक बरामद किए। 7 लोगों को पकड़ा गया और फिर अगली कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद भी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के केलर में बुधवार को भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा…
कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बुधवार को दिल्ली में बैठक हुई। इसमें ऑपरेशन सिंदूर पर पार्टी के कुछ नेताओं, जिनमें शशि थरूर भी शामिल हैं। उनके दिए बयानों पर चर्चा की…
मणिपुर के चंदेल जिले में गुरुवार को असम राइफल्स और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ में 10 उग्रवादी मारे गए। भारत-म्यांमार बॉर्डर पर सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।सेना की ईस्टर्न…
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रेसिडेंट और गवर्नर के लिए डेडलाइन तय करने पर सवाल उठाए हैं। राष्ट्रपति मुर्मू ने पूछा कि संविधान में इस तरह की कोई व्यवस्था ही नहीं…
मौसम विभाग ने बिहार-छत्तीसगढ़ समेत 14 राज्यों में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है। गुजरात, असम समेत 9 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट है। वहीं, झारखंड और उत्तर प्रदेश…