सलमान के फार्महाउस की रेकी करने वाला लॉरेंस गैंग का गुर्गा सुक्खा गिरफ्तार, दाढ़ी बढ़ाकर होटल में छिपा था
Updated on
17-10-2024 12:26 PM
नवी मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की हत्या की साजिश रचने के मामले में लॉरेंस गैंग का शूटर सुक्खा को गिरफ्तार किया है । पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को पुष्टि की कि सुखा को हरियाणा के पानीपत से पकड़ा गया है । नवी मुंबई लाए जाने के बाद उसे गुरुवार को एक अदालत में पेश किया जाएगा।
बता दें कि लॉरेंस गैंग का शूटर सुक्खा को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया गया है। इस आरोपी को पकड़ने के लिए नवी मुंबई की पनवेल सिटी पुलिस और पानीपत पुलिस ने मिलकर जॉइंट ऑपरेशन चलाया। वह होटल में छिपा हुआ था। उसने अपनी पहचान छुपाने के लिए दाढ़ी के साथ बाल बढ़ाए हुए था।
सुक्खा ने सलमान खान के फार्महाउस की रेकी की थी
नवी मुंबई पुलिस के मुताबिक, शूटर सुक्खा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। वह उन आरोपियों में शामिल है, जिसने नवी मुंबई के पनवेल में सलमान खान के फार्महाउस की रेकी की थी और सलमान खान के फार्महाउस पर हमला करने की साजिश का मुख्य आरोपी था। सुक्खा को नवी मुंबई लाया जा रहा है। इससे पहले इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गैंग का नेटवर्क कई गांवों में फैला हुआ है
भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस द्वारा की गई शुरुआती पूछताछ में शूटर ने बताया कि वह लॉरेंस गैंग से काफी समय से जुड़ा है। इस पूछताछ में ये भी पता लगा है कि गैंग का नेटवर्क कई गांवों में फैला हुआ है और इस काम में कई लड़के शामिल हैं। पुलिस ने बताया है कि सुक्खा ने ही सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वालों को हथियार मुहैया करवाए थे।
पहचान छुपाने के लिए बदमाश ने दाढ़ी और बाल बढ़ाए हुए थे
चूंकि शूटर को पकड़ने के लिए लोकल पुलिस की मदद चाहिए थी तो वहां अधिकारियों की मदद से पानीपत पुलिस और मुंबई पुलिस की जॉइंट टीम ने नई अनाज मंडी कट के पास स्थित एक होटल में पहुंची। यहां रिसेप्शन पर पूछताछ की गई तो पता लगा कि शूटर शाम से होटल में ठहरा है। वो नशे में धुत था। रिपोर्ट के मुताबित, सही से नाम भी नहीं बता पा रहा था। हालांकि पुलिस रिकॉर्ड में फोटो से शूटर का मिलान नहीं हुआ लेकिन डॉक्यूमेंट्स से उसकी पहचान की गई। बताया जा रहा है कि अपनी पहचान छुपाने के लिए बदमाश ने दाढ़ी और बाल बढ़ाए हुए थे।
सलमान खान ने चार्जशीट में कहा था- लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ
जून में पुलिस को पनवेल में उनके फार्महाउस के पास एक्टर को निशाना बनाने की योजना का पता चला था। यह घटना अप्रैल में सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी की घटना के बाद हुई। बता दें कि सलमान खान ने इस मामले में दायर चार्जशीट में कहा था कि उन्हें लगता है कि उनके घर हुई फायरिंग मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है, जो उन्हें और उनके परिवार को जान से मारना चाहता है। एक्टर का ये बयान मुंबई पुलिस द्वारा अदालत में दायर चार्जशीट में दर्ज है। उन्होंने ये भी बताया था कि इसी साल जनवरी में फर्जी पहचान वाले दो अज्ञात शख्स उनके पनवेल वाले फार्महाउस पर जबरन घुसने की कोशिश की थी।
गैंग के करीब 60-70 सदस्य खान पर नजर रखे रहे थे
बता दें कि साल 2022 में उनकी बिल्डिंग के बाहर उनके पिता को धमकी भरा एक पत्र भी मिला था और साल 2023 में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से एक धमकी भरा ईमेल मिला था। पुलिस ने बताया है कि लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा गैंग के करीब 60-70 सदस्य खान पर नजर रखे रहे थे। उन्होंने उनके बांद्रा वाले घर से लेकर, पनवेल फार्महाउस, फिल्म की शूटिंग वगैरह पर भी नजरें रखी थीं। साजिश को लेकर मिली खास जानकारी के बाद 24 अप्रैल के पनवेल टाउन पुलिस स्टेशन में कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…
टीवी एक्ट्रेस निक्की अनेजा वालिया ने हाल ही में शाहरुख खान से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया है। साल 2000 में निक्की एक टीवी सीरियल घरवाली ऊपरवाली का शूट कर…