आज स्विगी और टाटा कॉम के शेयरों पर रखें नजर, भर सकती है झोली
Updated on
14-11-2024 01:02 PM
नई दिल्ली: घरेलू शेयर मार्केट में बुधवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट रही। गुरुवार को टाटा कम्युनिकेशंस और स्विगी के शेयरों में तेजी आ सकती है। ट्रांजेक्शन सॉल्यूशंस इंटरनेशनल इंडिया (टीएसआई इंडिया) लगभग 330 करोड़ रुपये में टाटा कम्युनिकेशंस की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड (टीसीपीएसएल) की शत-प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके लिए दोनों कंपनियों में शेयर खरीद समझौता हुआ है। टीसीपीएसएल भारत में गठित कंपनी है और आरबीआई के साथ व्हाइट लेबल एटीएम संचालक के रूप में पंजीकृत है।
बाजार में भारी गिरावट के बावजूद ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर स्विगी का शेयर बुधवार को अपने इश्यू प्राइस 390 रुपये से लगभग 17 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई पर कंपनी का शेयर 5.64% के प्रीमियम के साथ 412 रुपये पर लिस्ट हुआ। बाद में यह 19.30% चढ़कर 465.30 रुपये पर पहुंच गया और अंत में 16.91% की वृद्धि के साथ 455.95 रुपये पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,02,062.01 करोड़ रुपये पहुंच गया।
किन शेयरों में रहेगा उतार-चढ़ाव
मोमेंटम इंडिकेटर MACD के मुताबिक गुरुवार को आदित्य विजन और Heubach Colorants के शेयरों में तेजी आ सकती है। दूसरी तरफ डिक्सन टेक्नोलॉजीज, क्रिसिल, बीएसई, Gillette India, बीईएमएल, अनूप इंजीनियरिंग और 3M India Trading Corporation के शेयरों में गिरावट की आशंका है।
बुधवार को शेयर मार्केट का हाल
इस बीच बीएसई सेंसेक्स में लगातार दो दिन की गिरावट से निवेशकों की पूंजी 13 लाख करोड़ रुपये घटी है। इस दौरान सेंसेक्स दो प्रतिशत से अधिक नीचे आया है। बीएसई सेंसेक्स दो दिन में 1,805.2 अंक या 2.27 प्रतिशत टूटा है। बुधवार को यह 984.23 अंक या 1.25 प्रतिशत गिरकर 77,690.95 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण दो दिन में 13,07,898.47 करोड़ रुपये घटकर 4,29,46,189.52 करोड़ रुपये रह गया।
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…