इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर LSG टीम लखनऊ में है। टीम को यहां की मेहमान नवाजी काफी पसंद आ रही है। दैनिक भास्कर से बातचीत में टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने यहां के खानों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा- लखनऊ का भिंडी मसाला मुझे बहुत अच्छा लगता है। भिंडी इज माय फेवरेट। मैं रोज भिंडी खाना पसंद करता हूं। अगर भिंडी और कॉफी मेरे पास है तो मैं खुश हूं। मैं यहां बाटी-चोखा भी ट्राई करूंगा।
इसके साथ ही उन्होंने युवा खिलाड़ी अर्शिन कुलकर्णी को लेकर बड़ी बात कही। द्रविड़ और लक्ष्मण पर उन्होंने कहा- कोलकाता टेस्ट में उनकी 376 रन की पार्टनरशिप मैं कभी नहीं भूल सकता। इस पारी ने 17 जीत के बाद आस्ट्रेलिया के विजय रथ को रोक दिया था। इसके अलावा भारत को नागपुर टेस्ट में हराना मेरी सबसे पसंदीदा यादों में से एक है।
सवाल: इस बार केएल राहुल किस नंबर पर खेलेंगे?
जवाब : केएल राहुल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। वह कप्तान के साथ में ओपनिंग बैटिंग और विकेट कीपिंग भी टीम के लिए करेंगे। उनके कंधे पर टीम की जिम्मेदारी है। वह अच्छे खिलाड़ी हैं, जिन्हें बैटिंग करते देखना लोगों को पसंद है। उनके जैसा और कोई नहीं है। वह इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने जा रहे हैं।
सवाल : टीम के नए कोच के तौर पर क्या करेंगे?
जवाब : पूरे टूर्नामेंट में टॉप 2 में पहुंचने के लिए निरंतरता बनाए रखने की जरूरत होती है। इसके साथ ही कुछ अतिरिक्त मौके और संभावनाओं के चलते भी बात बनती है। आईपीएल जीतना एक कठिन टास्क है। हार के लिए भी तैयार रहना होगा, लेकिन हम टीम की जीत के लिए अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं।
सवाल : क्या सचिन-पोंटिंग जैसा कोई टीम में है?
जवाब : भारत में बहुत संभावनाएं हैं। इसकी बात आज ही रिंकी पोंटिंग से हो रही थी। राहुल द्रविड़ सुबह उठकर मुस्कुराते होंगे। क्योंकि उन्हें इन टैलेंट के साथ में काम करने का मौका मिल रहा है।
इसके साथ ही उनके सामने इन टैलेंट में से 11 चुनने की कठिन चुनौती भी रहती होगी। टीम में अर्शिन कुलकर्णी भविष्य के जेनरेशनल टैलेंट साबित हो सकते हैं। उनमें काफी क्षमता है। वह युवा हैं, हमें उन्हें पंख को फैला के उड़ने का मौका देना चाहिए। आयुष बदौनी शानदार हैं। लेग स्पीनर रवि विश्नोई की गेंदबाजी और उनका स्टफ शानदार है।
सवाल : कौन सी टीम सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी?
जवाब : जब टूर्नामेंट शुरू होता है तो सब दूसरी टीम को क्रश करने का प्रयास करते हैं। जीतने के लिए छोटे-छोटे मौके को भुनाने होंगे। LSG टूर्नामेंट को लेकर तैयार है।