इजरायल पर भी महातिर मोहम्मद ने निकाली भड़ास
महातिर मोहम्मद का इशारा इजरायल को पश्चिमी देशों की ओर से मिल रहे समर्थन की ओर था। उन्होंने इजरायल का नाम लेकर कहा कि दुनिया बस देख रही है और इजरायल फलस्तीनियों पर अपनी सैन्य ताकत से कहर बरपा रहा है। महातिर ने दावा किया कि इजरायल का इरादा गाजा से फलस्तीनी लोगों का अस्तित्व ही मिटा देना है और इसी वजह से उसने सभी मूलभूत सप्लाइ को रोक दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत भी कश्मीर में इजरायल वाली चाल चल रहा है।
यह वही महातिर मोहम्मद हैं जो प्रधानमंत्री रहने के दौरान भारत के खिलाफ कई जहरीले बयान दे चुके हैं। यही नहीं उन्होंने भारत के भगोड़े जाकिर नाईक को भी मलेशिया में शरण दिया है। मलेशिया सरकार ने जाकिर नाईक की जमकर आवभगत की है। महातिर ने अपने प्रधानमंत्री रहने के दौरान पाकिस्तान के साथ रिश्ते काफी मजबूत कर लिए थे। यही नहीं महातिर मोहम्मद और इमरान खान दोनों तुर्की के साथ मिलकर एक नया इस्लामिक गठबंधन बनाना चाहते थे। हालांकि सऊदी अरब के दबाव के बाद पाकिस्तान को अपने कदम पीछे खींचने पड़े थे। भारत ने पॉम ऑयल का आयात कम करके मलेशिया को करारा जवाब दिया था।