इस हमले के लिए मिराज विमानों को कम ऊंचाई से उड़ान भरना पड़ा, वह भी तब जब पाकिस्तानी मिसाइल का खतरा था। इसके बाद भी नामबियार की टीम ने जान की परवाह किए बिना टाइगर हिल के पास जाकर पाकिस्तानी सेना के ठिकाने को तबाह कर दिया। इससे कारगिल की जंग में भारत की जीत का रास्ता साफ हो गया। इन हमलों के दौरान नामबियार ने 5 लेजर गाइडेड बम गिराए। भारत इस अहसान को नहीं भूला और हाल ही में उसने गाजा युद्ध के बीच हथियारों और गोला बारूद की आपूर्ति कर अपना कर्ज चुका दिया। वह भी तब जब इजरायल को दुनियाभर से हथियार नहीं मिल रहे थे। भारत को इसके लिए आलोचना का भी सामना करना पड़ा।