- दूसरी ओर सीरिया की सरकारी मीडिया की तरफ से बताया गया है कि गुरुवार को दमिश्क और उत्तरी शहर अलेप्पो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को इजरायल ने निशाना बनाया है। इससे उनके रनवे क्षतिग्रस्त हो गए। सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से कहा कि हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ। इजरायल की सेना ने इन संबंध में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हमास के घातक हमलों के बाद सीरिया पर यह पहला इजरायली हमला है। हवाई हमले उस दिन हुए जब ईरान के विदेश मंत्री क्षेत्र के अस्थिर हालात पर चर्चा के लिए सीरिया आने वाले थे।
हमास ने रिहाई से किया इनकार
- हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि इजरायली बंधकों की अदला-बदली करना जल्दबाजी होगी, जिन्हें आतंकवादी समूह ने 7 अक्टूबर को यहूदी राष्ट्र पर अचानक हमला करने के बाद बंदी बना लिया था। बुधवार को दोहा से सीएनएन से बात करते हुए इज्जत अल-रिशेक ने कहा, 'हम इस मुद्दे पर तभी चर्चा करेंगे जब हमारे लोगों के खिलाफ इजरायली आक्रमण खत्म हो जाएगा।' संगठन ने इस बात से इनकार करते हुए कि इजरायल पर बड़े पैमाने पर हमले को अंजाम देने में हमास को ईरान या लेबनान में हिजबुल्लाह से कोई मदद मिली थी।