'लादेन' की शर्त मानने को मजबूर हुआ इजरायल, हमास से बंधकों को लाने के लिए क्या-क्या करेंगे नेतन्याहू?
Updated on
22-11-2023 01:09 PM
तेल अवीव: इजरायल और हमास के युद्ध को डेढ़ महीने हो गए हैं। इस दौरान दोनों के बीच समझौता होता दिख रहा है। बुधवार की सुबह इजरायली कैबिनेट ने हमास के साथ डील को मंजूरी दे दी है। इजरायल अपने बंधकों को छुड़ाने के लिए कई तरह की शर्तों पर सहमत हो गया है। हमास के नेता याह्या सिनवार की ओर से रखी गई शर्त को भी इजरायल मानने को तैयार हो गया है। इस शर्त के मुताबिक युद्धविराम के हर दिन छह घंटे के लिए गाजा हवाई क्षेत्र में इजरायली ड्रोन नहीं उड़ेंगे। इसका कारण है कि इजरायल बंधकों की लोकेशन न जान सके।
शर्त के कार्यान्वयन को एक इजरायली अधिकारी ने संबोधित किया था। IDF और शिन बेट की ओर से दिए गए बयानों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि युद्धविराम के दौरान भी इजरायल को खुफिया जानकारी इकट्ठा करने का अधिकार है। अधिकारी ने कहा, 'युद्धविराम के दौरान हमारी आंखें नहीं बंद होंगी। हमें पता चलता रहेगा कि जमीन पर क्या हो रहा है।' डील के मुताबिक 50 इजरायली बंधकों को रिहा किया जाएगा। इसके बदले में चार दिनों का सीजफायर होगा। अगर हमास हर रोज 10 और लोगों को छोड़ता है तो सीजफायर एक-एक दिन बढ़ता रहेगा।
चार दिनों का सीजफायर
हमास की कैद से 50 बंधकों को छुड़ाने से जुड़ी डील को इजरायली कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। 7 अक्टूबर को जब इजरायल पर हमास ने हमला किया था तब उसने 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया। इन लोगों को गाजा ले जाया गया था, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। इस समझौते से सभी डिटेल सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक हर रोज 12-13 लोगों को हमास की ओर से रिहा किया जाएगा। इसके बदले में इजरायल की ओर से चार दिनों का सीजफायर होगा।
हमास से जारी रहेगी जंग
इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'इजरायली सरकार का लक्ष्य सभी बंधकों को वापस लाना है। चार दिनों तक लड़ाई पूरी तरह बंद रहेगी। इजरायली सरकार, IDF और सिक्योरिटी फोर्स हमास के खात्मे तक युद्ध जारी रखेंगी। इस बात की पुष्टि की जाएगी कि गाजा किसी भी तरह का खतरा न बने।' गाजा में ईंधन ले जाने की इजाजत भी इजरायल ने दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल की जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों को भी छोड़ा जाएगा।
नई दिल्ली/मास्को/ बीजिंग: चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी…
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित आवास पर हमला हुआ है। इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने शनिवार शाम को बताया कि सीजेरिया में नेतन्याहू…
तेहरान: ईरान ने गुप्त रूप से अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी को चुन लिया गया है। बीमार चल रहे 85 वर्षीय अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई…
ढाका: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में सत्ता संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने वादा किया था कि वह देश में अल्पसंख्यकों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हो…
लीमा: चीन ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से ठीक पहले बड़ा कदम उठाया है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका के पड़ोसी लैटिन अमेरिका महाद्वीप में एक…
बीजिंग: चीन के वैज्ञानिकों ने पहली बार चंद्रमा के सुदूर हिस्से के रहस्य को सुलझाने का कारनामा कर दिखाया है। पहली बार चीनी वैज्ञानिक और उनके अमेरिकी सहयोगी चंद्रमा के दूर…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान और चीन के बीच बलूचों के हमलों को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। बलूच विद्रोही चाइना पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) को बनाने में लगे चीनी इंजीनियरों पर लगातार…
तेहरान: ईरान ने हालिया वर्षों में अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए लगातार काम किया है। सैन्य महत्वाकांक्षाओं के साथ-साथ ईरान ने अंतरिक्ष में भी अपनी क्षमताओं को दिखाया…
लाहौर । पाकिस्तान की लाहौर हाई कोर्ट में एक वकील ने याचिका दायर कर पूरे मुल्क में न्यूनतम भत्ता बढ़ाने की मांग की है। एडवोकेट फहमीद नवाज अंसारी का दावा है…