Select Date:

इजरायल की तबाही में ईरान की साजिश? हमास के आतंकियों को दी थी ऐसी खतरनाक ट्रेनिंग

Updated on 26-10-2023 01:20 PM
येरुशलम: सात अक्‍टूबर को इजरायल पर हुए हमास के हमले में एक बार फिर से ईरान की तरफ से हुई साजिश की बातें की जा रही हैं। अमेरिकी अखबार वॉल स्‍ट्रीट जनरल की एक रिपोर्ट की मानें तो कम से कम 500 हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहादी (PIJ) आतंकवादियों ने घातक नरसंहार से एक महीने पहले तक ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) कुद्स फोर्स से विशेष प्रशिक्षण लिया था। रिपोर्ट में 'हमले से संबंधित खुफिया जानकारी से परिचित लोगों' का हवाला देते हुए कहा गया है कि आतंकवादियों को हाल ही में सितंबर में ईरान में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की विशिष्ट सेनाओं द्वारा प्रशिक्षित किया गया था।
कई ईरानी नेता ट्र‍ेनिंग का हिस्‍सा
रिपोर्ट की मानें तो कई हाई-प्रोफाइल फिलिस्तीनी और ईरानी नेताओं ने प्रशिक्षण अभ्यास में भाग लिया। इसमें कुद्स फोर्स के प्रमुख इस्माइल कानी भी शामिल थे। ईरानी आंकड़ों ने पहले इजरायल को चेतावनी दी थी कि अगर गाजा में उसके अत्याचार नहीं रुके तो प्रतिरोध मोर्चे को झटका लगेगा। आईआरजीसी के उप प्रमुख अली फदावी ने कहा कि ईरान बिना किसी हिचकिचाहट के हाइफा पर मिसाइल लॉन्च कर सकता है।

हमास के हमले में 1400 इजरायली और विदेशी नागरिकों की मौत हो गई है। इजरायल ने बार-बार ईरान पर हमास हमले के पीछे एक प्रमुख शक्ति होने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि ईरान की मदद से ही हमास आस-पास के समुदायों पर अपने विनाशकारी हमले को अंजाम देने के लिए हाई-टेक गाजा सीमा बाड़ और सीमा पार स्ट्रीमिंग को अक्षम करने में सफल रहा। इस हमले के बाद से कम से कम 250 लोग हमास और दूसरे संगठन के पास बंदी है।

ईरान ने किया था हमले का स्‍वागत
ईरान ने भी हमास के हमले का स्वागत किया था। लेकिन इस बात से इनकार किया है कि उसने इसकी योजना में कोई भूमिका निभाई है। वॉल स्‍ट्रीट जनरल की मानें तो ईरानी ब्रिगेडियर कुद्स फोर्स के प्रमुख जनरल इस्माइल कानी ने आईआरजीसी के नेतृत्व में प्रशिक्षण गतिविधियों में भाग लिया। रिपोर्ट से कुछ घंटे पहले ही इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हागारी ने क्रूर हमले की योजना बनाने में मदद करने के लिए सीधे तौर पर ईरान पर उंगली उठाई।

हागारी ने बुधवार को कहा कि ईरान ने युद्ध से पहले प्रशिक्षण, आपूर्ति के साथ हमास को सीधे सहायता दी थी। उनका कहना था कि उनके पास ईरान की तरफ से हमास को हथियार, पैसा और तकनीकी जानकारी मुहैया कराए जाने की सूचना है। उन्होंने बताया कि अब भी हमास को ईरानी सहायता मिल रही है जिसमें इजरायल के खिलाफ इंटेलीजेंस और ऑनलाइन भड़काने की कोशिशें सबसे अहम हैं।

गाजा पर हमले में देरी

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बुधवार को बताया कि इजरायल गाजा पर हमले में देरी करने के लिए सहमत हो गया है, ताकि अमेरिका इस क्षेत्र में मिसाइल सुरक्षा बढ़ा सके। सीएनएन ने बुधवार को मामले से परिचित कई स्रोतों का हवाला देते हुए बताया कि अमेरिकी सैन्य अधिकारी हमास के सात अक्टूबर के नरसंहार के जवाब में गाजा पट्टी पर जमीनी आक्रमण करने के खिलाफ इजरायल को मनाने की कोशिश कर रहे थे।

अमेरिकी अधिकारियों ने आईडीएफ को जवाबी आक्रमण के खिलाफ सलाह दी, इस डर से कि इससे बंधकों, नागरिकों को खतरा हो सकता है और क्षेत्र में तनाव बढ़ सकता है। इजरायल पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल-हमास युद्ध के दौरान क्षेत्रीय तनाव बढ़ने के कारण वाशिंगटन ईरान समर्थित समूहों की गतिविधि के लिए सतर्क है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 May 2025
कराची में 12 मई को हजारों कट्‌टरपंथी नेताओं और आतंकवादियों ने पाकिस्तान सेना के समर्थन में रैली की। इस रैली में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और अहले सुन्नत वल जमात शामिल थे।…
 15 May 2025
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को पंजाब प्रांत के सियालकोट​​​​​ पसरूर छावनी में पाकिस्तानी सैनिकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने भारत के अहंकार को…
 15 May 2025
वॉशिंगटन/नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था। लेकिन शुरुआत में पश्चिमी देशों के अखबार ऐसा लग रहा था कि वो…
 15 May 2025
वॉशिंगटन/अंकारा: भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलने वाले तुर्की के साथ अमेरिका ने एयर-टू-एयर मिसाइल बेचने का सौदा किया है। पाकिस्तान से लेकर गाजा तक कट्टरपंथी विचारधारा को फैलाने वाले तुर्की…
 15 May 2025
इस्लामाबाद: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान फिलहाल युद्धविराम समझौते के लिए तैयार हो गये हैं। जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अरब इस्लामिक देशों को फोन लगा रहे हैं, जिन्होंने…
 15 May 2025
मॉस्को/नई दिल्ली: भारत के घरों में सालों से ये कहानी सुनाई जाती रही है कि 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई में रूस ने कैसे हमारी मदद की थी। भारतीय जनमानस…
 15 May 2025
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना ने कभी अपने इस्लामी आधार को लेकर कभी कोई संकोच नहीं दिखाया है। पाकिस्तानी सेना के भारत के खिलाफ हालिया ऑपरेशन 'बुनयान उल मरसूस' का नाम इसका ताजा उदाहरण है।…
 14 May 2025
वॉशिंगटन: भारत ने उन तमाम रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में संवेदनशील परमाणु स्थलों पर बमबारी की गई थी। लेकिन…
 14 May 2025
इस्लामाबाद/नई दिल्ली: भारत के ऑपरेशन सिन्दूर में पाकिस्तान में कितनी तबाही मचाई है, उसकी रिपोर्ट अब आ गई है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के हमलों में पाकिस्तान के…
Advertisement