Select Date:

इजरायल की तबाही में ईरान की साजिश? हमास के आतंकियों को दी थी ऐसी खतरनाक ट्रेनिंग

Updated on 26-10-2023 01:20 PM
येरुशलम: सात अक्‍टूबर को इजरायल पर हुए हमास के हमले में एक बार फिर से ईरान की तरफ से हुई साजिश की बातें की जा रही हैं। अमेरिकी अखबार वॉल स्‍ट्रीट जनरल की एक रिपोर्ट की मानें तो कम से कम 500 हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहादी (PIJ) आतंकवादियों ने घातक नरसंहार से एक महीने पहले तक ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) कुद्स फोर्स से विशेष प्रशिक्षण लिया था। रिपोर्ट में 'हमले से संबंधित खुफिया जानकारी से परिचित लोगों' का हवाला देते हुए कहा गया है कि आतंकवादियों को हाल ही में सितंबर में ईरान में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की विशिष्ट सेनाओं द्वारा प्रशिक्षित किया गया था।
कई ईरानी नेता ट्र‍ेनिंग का हिस्‍सा
रिपोर्ट की मानें तो कई हाई-प्रोफाइल फिलिस्तीनी और ईरानी नेताओं ने प्रशिक्षण अभ्यास में भाग लिया। इसमें कुद्स फोर्स के प्रमुख इस्माइल कानी भी शामिल थे। ईरानी आंकड़ों ने पहले इजरायल को चेतावनी दी थी कि अगर गाजा में उसके अत्याचार नहीं रुके तो प्रतिरोध मोर्चे को झटका लगेगा। आईआरजीसी के उप प्रमुख अली फदावी ने कहा कि ईरान बिना किसी हिचकिचाहट के हाइफा पर मिसाइल लॉन्च कर सकता है।

हमास के हमले में 1400 इजरायली और विदेशी नागरिकों की मौत हो गई है। इजरायल ने बार-बार ईरान पर हमास हमले के पीछे एक प्रमुख शक्ति होने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि ईरान की मदद से ही हमास आस-पास के समुदायों पर अपने विनाशकारी हमले को अंजाम देने के लिए हाई-टेक गाजा सीमा बाड़ और सीमा पार स्ट्रीमिंग को अक्षम करने में सफल रहा। इस हमले के बाद से कम से कम 250 लोग हमास और दूसरे संगठन के पास बंदी है।

ईरान ने किया था हमले का स्‍वागत
ईरान ने भी हमास के हमले का स्वागत किया था। लेकिन इस बात से इनकार किया है कि उसने इसकी योजना में कोई भूमिका निभाई है। वॉल स्‍ट्रीट जनरल की मानें तो ईरानी ब्रिगेडियर कुद्स फोर्स के प्रमुख जनरल इस्माइल कानी ने आईआरजीसी के नेतृत्व में प्रशिक्षण गतिविधियों में भाग लिया। रिपोर्ट से कुछ घंटे पहले ही इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हागारी ने क्रूर हमले की योजना बनाने में मदद करने के लिए सीधे तौर पर ईरान पर उंगली उठाई।

हागारी ने बुधवार को कहा कि ईरान ने युद्ध से पहले प्रशिक्षण, आपूर्ति के साथ हमास को सीधे सहायता दी थी। उनका कहना था कि उनके पास ईरान की तरफ से हमास को हथियार, पैसा और तकनीकी जानकारी मुहैया कराए जाने की सूचना है। उन्होंने बताया कि अब भी हमास को ईरानी सहायता मिल रही है जिसमें इजरायल के खिलाफ इंटेलीजेंस और ऑनलाइन भड़काने की कोशिशें सबसे अहम हैं।

गाजा पर हमले में देरी

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बुधवार को बताया कि इजरायल गाजा पर हमले में देरी करने के लिए सहमत हो गया है, ताकि अमेरिका इस क्षेत्र में मिसाइल सुरक्षा बढ़ा सके। सीएनएन ने बुधवार को मामले से परिचित कई स्रोतों का हवाला देते हुए बताया कि अमेरिकी सैन्य अधिकारी हमास के सात अक्टूबर के नरसंहार के जवाब में गाजा पट्टी पर जमीनी आक्रमण करने के खिलाफ इजरायल को मनाने की कोशिश कर रहे थे।

अमेरिकी अधिकारियों ने आईडीएफ को जवाबी आक्रमण के खिलाफ सलाह दी, इस डर से कि इससे बंधकों, नागरिकों को खतरा हो सकता है और क्षेत्र में तनाव बढ़ सकता है। इजरायल पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल-हमास युद्ध के दौरान क्षेत्रीय तनाव बढ़ने के कारण वाशिंगटन ईरान समर्थित समूहों की गतिविधि के लिए सतर्क है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 18 November 2024
तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट…
 18 November 2024
रियाद: सऊदी अरब की सरकार ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर अहम फैसला लिया है। सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
 18 November 2024
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड में खालिस्तानियों को एक बड़ा झटका लगा है। ऑकलैंड में आयोजित एक विवादास्पद कथित खालिस्तान जनमतसंग्रह के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड की सरकार…
 18 November 2024
मॉस्को: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बड़ा फैसला लिया है। बाइडन ने यूक्रेन को रूस के अंदर शक्तिशाली लंबी दूरी के अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल करने…
 18 November 2024
ओटावा: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने देश की इमिग्रेशन से जुड़ी नीति में बदलाल की वजह पर बात की है। उन्होंने माना कि इस संबध में उनकी सरकार से बीते…
 17 November 2024
नई दिल्‍ली/मास्‍को/ बीजिंग: चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्‍मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी…
 17 November 2024
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित आवास पर हमला हुआ है। इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने शनिवार शाम को बताया कि सीजेरिया में नेतन्याहू…
 17 November 2024
तेहरान: ईरान ने गुप्त रूप से अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी को चुन लिया गया है। बीमार चल रहे 85 वर्षीय अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई…
 17 November 2024
ढाका: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में सत्ता संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने वादा किया था कि वह देश में अल्पसंख्यकों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हो…
Advertisement