यूक्रेन पर बढ़े रूसी हमले
रूस ने हाल के दिनों में यूक्रेन पर अपने हमलों को बढ़ा दिया है। पिछले महीने रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर सैकड़ों मिसाइलों और ईरान निर्मित “शाहेद” हमलावर ड्रोनों से हमला किया था। इससे यूक्रेन के 9 गीगावाट बिजली उत्पादन क्षमता नष्ट हो गई है। सर्दियों में यूक्रेन को जितनी बिजली की जरूरत होती है, उसका आधा हिस्सा ही मिल रहा है। वहीं, रविवार को पूर्वी लातविया में ईरान में बना रूस का एक ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। प्रारंभिक रिपोर्ट्स से पता चलता है कि यह ड्रोन बेलारूस से अचानक ही लातविया में प्रवेश कर गया था।